माफिया अतीक व अशरफ को 'शेर' बताने वाला निजी मेडिकल कॉलेज का रिसेप्शनिस्ट गिरफ़्तार
माफिया अतीक व अशरफ को शेर बताने वाले रुहेलखंड मेडिकल कालेज के रिसेप्शनिस्ट राजिक अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर आइटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अतीक और अशरफ के समर्थन में पोस्ट और बयानबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। बिहार से लेकर यूपी में दोनों के समर्थन में लोग अपनी राय दे रहे है। बरेली के एक निजी मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने अतीक और अशरफ को 'शेर' बताया था। सोमवार को बिथरी चैनपुर पुलिस ने आरोपित की तलाश में दबिश दी। पुलिस किला स्थित उसके ठिकाने पर पहुंची लेकिन, वह हत्थे नहीं चढ़ा था।
आरोपित ने सोशल मीडिया के जरिये भड़काऊ पोस्ट किया था। अतीक व अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई ह्त्या पर लिखा था कि "शिकार करने का बहुत शौक है। शेर को जंजीरों में जकड़कर मारते हो। ज्यादा शौक है शिकार करने का तो खुले में करो। अगर तुम्हारी नस्लें याद ना रखें तो कहना।" हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पोस्ट का स्क्रीनशाट ट्वीट कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। पोस्ट के आधार पर बिथरी चैनपुर थाने के दारोगा अमरेश कुमार ने सत्यता की जांच की जिसमे आरोपों की पुष्टि हुई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आईटी एक्ट और आईपीसी के तहत मामला दर्ज
गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की सोशल मीडिया पर तारीफ करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों पर आईटी एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, पहले आरोपी जिले के बिथरी चैनपुर के 35 वर्षीय व्यक्ति ने हाल ही में प्रयागराज में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्याओं के संबंध में अपने ट्विटर हैंडल पर एक "भड़काऊ पोस्ट" साझा की थी। बताया जा रहा की आरोपी रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के रिसेप्शन डेस्क पर काम करता है।