बाराबंकी: बीच गांव बरामद हुआ 25 लाख का गोला-बारूद, तीन दबोचे
सुबेहा थाना क्षेत्र के छिटनापुर गांव में बुधवार शाम सीओ की अगुवाई में दो थानों की फोर्स ने एक मकान के अंदर छापा मारकर बिना लाइसेंस बड़े स्तर पर चल रहे आतिशबाजी के कारोबार पकड़ा। मकान के अंदर से पुलिस ने तीन लोगों को दबोचते हुए दो पिकअप गोला बारूद व आतिशबाजी का अन्य सामान बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। इस दौरान मुख्य आरोपी अपने पुत्रों समेत फरार हो गया। इस मामले में स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों की मिलीभगत होने की चर्चा जोरों पर है।
सीओ हैदरगढ़ जेएन अस्थाना ने बुधवार शाम हैदरगढ़ और लोनीकटरा थाना प्रभारियों व पुलिस बल के साथ सुबेहा के सड़वा ग्राम पंचायत के छिटनापुर गांव में कलीम के दो मंजिला मकान के बगल बने दूसरे मकान में छापा मारा। पुलिस अंदर पहुंची तो वहां आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था। पुलिस ने मकान को चारों ओर से घेर लिया।
इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनसे पूछताछ की। जानकारी मिली कि बिना लाइसेंस के यह कारोबार कलीम द्वारा किया जा रहा था। पुलिस ने कलीम के घर की तलाशी ली तो वह अपने दो पुत्रों के साथ फरार हो चुका था। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो पिकअप में बने-अधबने पटाखे, गोले तो बरामद किए ही साथ ही 20 किलो गंधक, 20 किलो पोटाश, 25 किलो कोयला जैसा बुरादा, 30 किलो लकड़ी का बुरादा, दो किलो बारूद आदि बरामद किया।
एएसपी दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने विशंभरपुरवा गांव निवासी वाल्मीकि, महेश व हैदरगढ़ के शाहपुर भक्तान गांव निवासी कलीम के बुआ के लड़के लाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। सुबेहा थाने में केस दर्ज कर मुख्य आरोपी कलीम की तलाश की जा रही है।
दूसरे गांव में भी छापा, पूछताछ जारी
छिटनापुर गांव में कार्रवाई के दौरान पुलिस को सुराग मिलने पर क्षेत्र के ही किरसिया गांव में पहुंची। जहां जकील मनिहार के मकान में तलाशी ली गई लेकिन कार्रवाई की भनक लगने से पुलिस को यहां कुछ नहीं मिला। हालांकि यहां मिले एक व्यक्ति से पुलिस पूछताछ करने में लगी रही।
दो माह से चल रहा था कारोबार, कई जिलों में सप्लाई
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। ग्रामीणों की मानें तो बारूद का यह कारोबार पुलिस की जानकारी में चल रहा था। जिसकी सप्लाई अमेठी, जगदीशपुर व आसपास के जिलों तक हो रही थी। हैरतवाली बात यह है कि आतिशबाजी बनाने व बेचने का लाइसेंस तक नहीं था। फिर भी गांव के बीच गोदाम बनाकर आतिशबाजी बनाई जा रही थी। सीओ जेएन अस्थाना ने हैदरगढ व लोनीकटरा थाने की पुलिस के साथ छापा मारा। सुबेहा पुलिस साथ नहीं थी। सुबेहा के एसएचओ करीब एक घंटा बाद पहुंचे। यह हालात तब थे जब कुछ साल पहले ही रामसनेहीघाट इलाके में ऐसे की गोदाम में विस्फोट होने से बड़ा नुकसान हुआ था।