बाराबंकी: 38 हजार किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त से वंचित
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त भेजने से पहले जिले भर में विशेष अभियान चलाकर ई-केवाईसी व अन्य कमियों को दूर कराया गया था। इसके बावजूद 38000 किसानों को किस्त नहीं भेजी जा सकी थी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त भेजने से पहले जिले भर में विशेष अभियान चलाकर ई-केवाईसी व अन्य कमियों को दूर कराया गया था। इसके बावजूद 38000 किसानों को किस्त नहीं भेजी जा सकी थी। अब केंद्र सरकार की ओर से 15वीं किस्त जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर फिर भूलेख अंकन, ई-केवाईसी और आधार सीडिंग के लिए अभियान चलेगा। यह प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में 5.07 लाख किसान हैं, इसके सापेक्ष 4.69 लाख किसानों को 14वीं किस्त भेजी गई थी। जबकि शासन का निर्देश है कि हर किसान को सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाए। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से 15 अक्तूबर तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान में तहसीलवार सूची तैयारी होगी, जिसमें पेंडिंग ई-केवाईसी, आधार सीडिंग और भूलेख अंकन के आधार पर ब्योरा दर्ज होगा। न्याय पंचायत व राजस्व ग्रामवार कार्मिक नामित किए जाएंगे, जिन्हें लक्ष्य आवंटित किया जाएगा।
नामित कार्मिक पेंडिंग ई-केवाईसी की सूची के साथ डोर-टू-डोर किसानों से संपर्क कर प्रक्रिया पूरी करेंगे। साथ ही 10 अक्तूबर से शुरू होने वाली ग्राम स्तरीय रवि गोष्ठी एवं किसान पाठशाला में भी केवाईसी का अभियान संचालित कराया जाएगा। नामित कार्मिकों के मोबाइल पर ई-केवाईसी के लिए एप की सुविधा दी जाएगी एवं प्रतिदिन गूगल शीट के माध्यम से सीडीओ की अध्यक्षता में प्रगति की समीक्षा होगी। जिन लाभार्थियों की मृत्यु हो चुकी है या गांव में निवास नहीं करते हैं, उसकी सूची तैयार कर उपकृषि निदेशक को उपलब्ध कराई जाएगी। जिन किसानों का भूलेख अंकन नहीं हुआ है, उनकी सूची एवं खसरा खतौनी की प्रति को तहसील को प्रेषित करते हुए भूलेख अंकन का कार्य पूरा कराया जाएगा। उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि शेष ई-केवाईसी के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।