IPL 2022: आज होगा आईपीएल में तीसरा डबल हेडर मुकाबला
पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच और दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच होगा.
आईपीएल के इस सीजन (IPL 2022) का 17 वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज दोपहर 3:30 बजे खेला जायेगा. इस बार आईपीएल में दोनों ही टीमों ने एक भी मैच नहीं जीता है. ऐसे में दोनों ही टीम अपनी पहली जीत की तलाश में है. जडेजा की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं का रही है. इसके अलावा हैदराबाद भी इस बार कुछ ख़ास नहीं कर पाई है .
हैदराबाद के पास इस मैच में वापसी करने का मौका है. ऐसे में वो उमरान मलिक की जगह कार्तिक त्यागी को मौका दे सकते हैं. त्यागी के पास रफ़्तार भी है और वो मलिक से ज्यादा कंट्रोल में गेंदबाज़ी करते हैं. कार्तिक डेथ ओवर में भी गेंदबाज़ी कर लेते हैं. ऐसे में हैदराबाद के पास एक और विकल्प बढ़ सकता है. जब की चेन्नई इस मैच में टीम में कोई भी बदलाव नहीं कर सकती है. टीम को अभी भी दीपक चाहर की कमी खल रही है. ऐसे में उनकी जगह एक बार फिर से मुकेश नजर आ सकते हैं.
दुसरे मैच के बारे में जाने
आईपीएल 2022 के 18वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम 7:30 बजे खेला जायेगा इस सीजन में पहली बार बैंगलोर का सामना मुंबई से होगा. बैंगलोर ने अभी तक तीन मैच खेले जिसमे उसने 2 मैच जीते और एक में हार का सामना करना पड़ा. जबकि मुंबई इंडियंस ने इस सीज़न में अब तक तीन मैच खेले और सभी में हार मिली है. बैंगलोर ने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जहां टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया. दूसरी तरफ मुंबई ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला जहां मुंबई को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
जाने दोनों मुकाबलों की पिच का हाल
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच डी वाय पाटील में खेला जायेगा स्टेडियम में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के मदद मिलती है. पारी के शुरू में तेज़ गेंदबाजों को यहां बाउंस मिलता है. जिसका फायदा वो उठा सकते हैं. पुरानी गेंद पर यहां बल्लेबाज़ आसानी से बड़े शॉट लगा सकते हैं. यहां दूसरी पारी में भी तेज़ गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिलती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जायेगा एमसीए स्टेडियम का विकेट शुरुआत में बल्लेबाजों की मदद करता है, लेकिन खेल के आगे बढ़ने पर स्पिनरों की भी मदद करता है. पीछा करने वाली टीम को पुणे के एमसीए स्टेडियम में विकेटों पर फायदा है. बाउंड्री की दूरी करीब 80-85 मीटर है. इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन है. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने इस मैदान पर जीत का 80 प्रतिशत बरकरार रखा है