Breaking News

Saturday, September 21, 2024
Home / कोरोना /

  • 0
  • 113

तीसरी लहर में बच्चों को सुरक्षा कवच देंगे:cm हो रही तैयारी जनप्रतिनिधि 1-1 अस्पताल लेंगे गोद।

कोरोना महामारी से मुकाबले में प्रदेश का वि‌कसित परिणाम मिले हैं। पाजिटिव केस 17 फीसदी से घट कर दो फीसदी हो गया है। महामारी के पहले बेव में टेस्ट व ट्रीटमेंट के इंतजाम नही थे, उसे विकसित किया गया।

तीसरी लहर में बच्चों को सुरक्षा कवच देंगे:cm हो रही तैयारी जनप्रतिनिधि 1-1 अस्पताल लेंगे गोद।

लखनऊ।
गोंडा। कोरोना महामारी से मुकाबले में प्रदेश का वि‌कसित परिणाम मिले हैं। पाजिटिव केस 17 फीसदी से घट कर दो फीसदी हो गया है। महामारी के पहले बेव में टेस्ट व ट्रीटमेंट के इंतजाम नही थे, उसे विकसित किया गया। दूसरी बेव में संक्रमण अधिक होने से आक्सीजन की किल्लत आई, जिसे जनप्रतिन‌िधियों के सहयोग से दूर किया गया है। अब 80 हजार बेड प्रदेश में वेंटीलेटर व आक्सीजन युक्त हैं। तीसरी बेव में बच्चों पर खतरे की आंशका है, इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। अभिभावक स्पेशल बू‌थ के माध्यम से वैक्सीनेशन को और तेज किया जाएगा। जिससे बच्चों को सुरक्षा कवच मिल सके। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में कोविड नियंत्रण की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होने कहा कि अब तक चार करोड 67 लाख से ‌अ‌धिक लोगों की कोविड जांच की गई है। याद किया कि 2 अप्रैल 2020 को जब पहला केस आया था तो सैंपल पुणे भेजा गया था और संक्रमित को दिल्ली में भर्ती कराना पडा था। भारत सरकार के सहयोग से अब प्रदेश में हर तरह की व्यवस्था है। हर दिन तीन लाख से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। दूसरी बेव में शुरुआत में ज्यादा दिक्कत आई और सभी के साथ मिलकर व्यवस्था की गई। जनप्रतिनिधियों ने अपने निधि से सीएचसी स्तर पर आक्सीजन प्लांट स्थापित करने में सहयोग किया। प्रदेश में ट्रेस, ट्रेस्ट और ट्रीट के मंत्र पर आगे बढ़ी और इससे रिकवरी दर बढ़ी है। विकसित परिणाम सामने आए हैं और 30 अप्रैल 2021 तक जो एक्टिव केस 3.10 लाख थे और 24 अप्रैल को ही 38 हजार से अधिक केस सामने आए ‌थे। वह घटकर अब 3900 हो गए हैं। वहीं कुल एक्टिव केस अब पूरे प्रदेश में 75 हजार हो गए हैं। लगातार केस घट रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियंत्रण के अर्ली एंड एग्रीसिव अभियान से गांवों और शहरों में निगरानी समितियों को सक्रिय कर अभियान चलाने से बेहतर परिणाम आ रहे हैं। उन्होने कहा कि अभी से प्रदेश सरकार तीसरी बेव से मुकाबले की तैयारी कर रही है, हर मेडिकल कालेज में 100 - 100 बेड पीकू और नीकू वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। जिला अस्पतालों में भी 25- 25 बेड के पीकू और नीकू वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। सीएचसी और हेल्थ सेंटरों को व्यवस्थित किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि एक- एक अस्पताल गोद लेकर निधि से व्यवस्था कराएंगे और सरकार भी बजट देगी। जिलाधिकारी की कमेटी कार्मिकों की व्यवस्था करेगी। पहली जून से सभी 75 जनपदों में 18 आयु व उसके ऊपर वालों को टीके लगाए जाएंगे। न्यायिक अधिकारियों और पत्रकारों के लिए अलग से ‌टीकाकरण सेंटर स्थापित होंगे। जिससे वृहद स्तर पर लोगों को टीके का सुरक्षा कवच दिया जा सके।
कोरोना नियंत्रण के साथ ही लोगों के रोजगार की भी चिंता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लाकडाउन नही कोरोना कर्फ्यू का सहारा लेना पड़ा। कोरोना कर्फ्यू में किसानों और श्रमिकों को छूट दी गई, जिससे कई कार्य हो रहे हैं और लोगों को ज्यादा दिक्कत न हो। फिर भी काफी लोगों को परेशानी हो रही है। सरकार को उनकी भी चिंता है और ऐसे करीब 15 करोड़ लोगों को मई- जून का राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से और जून, जुलाई व अगस्त माह का राशन प्रदेश सरकार की ओर ‌से दिए जाने की योजना शुरू की है। इसके अलावा एक करोड़ ऐसे श्रमिक हैं जो ठेला, खेंमचा, धोबी, मोची, रेहडी आदि के थे उनको भरण पोषण भत्ता दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है।

संक्रमितों के परिजनों को मिलेगा किचन से भोजन
- मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमितों का इलाज हो रहा है और उनके परिजन आते हैं। होटल, ढाबे बंद हैं उन्हें भोजन की दिक्कत न हो, इसका भी ध्यान रखा गया है। जिलों में सामुदायिक किचन शुरू किया गया है। जिससे उन्हें भोजन मिल सके। उन्होने कहा कि सौ सालों की सबसे बड़ी महामारी से मुकाबले सभी को साथ लेकर किया जा रहा है, इसके विकसित परिणाम आ रहे हैं और सभी को राहत देने के लिए सरकार काम कर रही है।

जिले व मंडल के अफसरों के कार्यों को सराहा
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग की सराहना करने के साथ ही अफसरों को भी सराहा। जिले के अधिकारियों के कार्यों को बेहतर बताया, कहा‌‌ कि गोंडा व मंडल के अन्य जिलों में अफसरों की टीम पूरे मनोयोग से काम कर रही है। अपेक्षित परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होने कहा कि कोरोना की तीसरी बेव से मुकाबले के लिए जिलों की टीम तैयार है इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में करीब ढाई घंटे तक रहे। वह साढ़े दस बजे पुलिस लाइन पहुंच गए और वहां के बाद सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय में बने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कर्मियों से जानकारी किया। इसके बाद जिला पंचायत सभागार में जिले के ‌अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। तैयारियों की जानकारी ली। यहां पर उन्होने वीडियो कांफ्रेंसिंग से मंडल के तीनों अन्य जिलों बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर के जिलाधिकारियों व अन्य अधिकारियों से बात किया। मीडिया से भेंट करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे। वहां कोविड पोस्ट वार्ड का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल के बाद सीएचसी पंतनगर का निरीक्षण किया और गेहूं क्रय केंद्र भी देखा।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...