Breaking News

Sunday, October 6, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 51

बुआ का तिलक चढ़ाने आए बाराबंकी के सात साल के बच्चे की गला काट कर निर्मम हत्या

सीतापुर। थाना थानगांव इलाके में बुआ का तिलक चढ़ाने आए एक सात साल के बच्चे की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। गुरुवार सुबह गांव के बाहर नित्य क्रिया को गई महिलाओं को बच्चे का खून से लथपथ शव मिला

बुआ का तिलक चढ़ाने आए बाराबंकी के सात साल के बच्चे की गला काट कर निर्मम हत्या

 लखनऊ।
सीतापुर। थाना थानगांव इलाके में बुआ का तिलक चढ़ाने आए एक सात साल के बच्चे की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। गुरुवार सुबह गांव के बाहर नित्य क्रिया को गई महिलाओं को बच्चे का खून से लथपथ शव मिला। सूचना पाकर एएसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस घटना के खुलासे में जुट गई है। अभी तक घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। हालांकि, पुलिस कई एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है।  
बाराबंकी जिले के थाना रामनगर इलाके के अगानपुर निवासी आदित्य (7) पुत्र श्यामपाल की बुआ की शादी सीतापुर जिले के थाना थानगांव इलाके के भैसी मजरा राजपुर केवटाना निवासी मुकेश पुत्र सम्बारी के साथ तय हुई थी। बताते हैं कि बुधवार को लड़की पक्ष के लोग तिलक चढ़ाने के लिए भैंसी गांव आए थे। तिलक समारोह में परिवार के रिश्तेदार के अलावा आदित्य और उसका भाई भी आया था दरवाजे पर तिलक का चढ़ावा आने के बाद तिलक चढ़ाने की तैयारियां चल रही थी, इसी बीच आदित्य तैयारियों को देखने के लिए मौके पर चला गया और इसके बाद वह लापता हो गया। काफी देर तक बालक के नहीं दिखने पर परिजन चिंतित हो उठे। इसके बाद उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन तलाश के बाद भी बालक का कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह गांव के बाहर नित्यक्रिया को गई महिलाओं को गन्ने के खेत में बच्चे का शव पड़ा मिला। महिलाओं ने गांव आकर घटना की जानकारी दी। घटना से पुलिस को अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। सूचना पाकर एएसपी साउथ एनपी सिंह, सीओ महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद, इंस्पेक्टर रामपुर मथुरा ओपी तिवारी ,इंस्पेक्टर महमूदाबाद अनिल पांडेय,इंस्पेक्टर रेउसा सत्येंद्र राय, इंस्पेक्टर थानगांव  राजकुमार, थानाअध्यक्ष सदरपुर अमित भदौरिया  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रताप की और जांच पड़ताल की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर चश्मदीदों और मृतक के परिजनों का कहना है कि बालक की गला काट कर हत्या की गई है। गले पर इसके निशान पाए गए हैं। मृतक की पेंट से गला कसा हुआ था। मुंह में कपड़ा ठूंस था और शर्ट से हाथ पैर बंधे हुए थे। चश्मदीदों की मानें तो शव नग्न हालत में था। मृतक के परिजनों का कहना है कि मासूम बच्चे के साथ किसी की क्या दुश्मनी हो सकती थी, जिसकी वजह से उसकी इतनी बेरहमी से हत्या की गई है। अभी तक हत्यारों और हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। घटना को लेकर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी गई है। एएसपी साउथ एनपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। क्राइम ब्रांच से लेकर सर्विलांस और साइबर सेल को भी लगाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर पूरी तरह से साफ हो सकेगी।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...