Breaking News

Sunday, October 6, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 234

हाईटेंशन लाइन से टकराया पंडाल, दूल्ह‌े के चाचा, मामा-फूूूफा समेत चार की मौत।

हाईटेंशन लाइन से टकराया पंडाल, दूल्ह‌े के चाचा, मामा-फूूूफा समेत चार की मौत।

लखनऊ।
सीतापुर। जिले के कमलापुर इलाके में शुक्रवार की देर रात हुई हृदय विदारक घटना ने हर किसी को झकझोर ‌दिया है। शादी समारोह के दौरान तेज आंधी के आने से लगा पंडाल उड़ गया और ऊपर से होकर गुजरी हाईटेंशन लाइन के तारों में जाकर टकरा गया। पंडाल में लोहे के पाइप बंधे होने की वजह से उसमें करंट उतरने से चपेट में आने से दूल्हे के चाचा, फूफा और मामा समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूल्हे के पिता समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएम, एसपी ने जिला अस्पताल से लेकर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। कमलापुर इलाके के हनुमानपुर निवासी राजेंद्र पाल की बेटी ‌निधि की शादी बिसवां इलाके के मोचकला निवासी विकास सेे तय हुई थी। शुक्रवार को शादी थी। बारात दुल्हन के दरवाजे पर आ चुकी थी। देर रात शादी की रस्में चल रही थीं। द्वारचार की तैयारी भी चल रही थी। उधर, गांव के बाहर खेत में शादी का पंडाल लगा था। पंडाल के अंदर बाराती नाश्ता कर रहे थे, इस बीच तेज आंधी आई और हवा पूरे पंडाल में गुबार की तरह भर गई। चश्मदीदों की माने तो हवा में पंडाल भरने के बाद वह ऊपर उड़ने लगा, इस दरम्यान एक तरफ का लोहे का पाइप अधिक ऊपर उठ गया और ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के तारों में टकरा गया। पंडाल में चारों तरफ लगे लोहे के पाइप एक दूसरे से जुड़े थे। ऐसे में एक पाइप तारों में टकराया तो सभी पाइपों में करंट दौड़ गया। बताते हैं कि पंडाल को हवा में उड़ते देख यहां पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने के ‌लिए लोहे के पाइप को पकड़कर अपनी ओर खींचने का प्रयास किया, इस बीच पाइप में दौड़ रहे करंट की चपेट में सात लोग आ गए। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। किसी तरह से करंट में चिपके लोगों को छुड़ाया गया, लेकिन तब तक सातों लोग गंभीर रूप से झुलस चुके थे। गंभीर हालत में सभी को कसमंडा सीएचसी लाया गया, जहां से हालत को नाजुक देखते हुए सातों लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल लाते समय दूल्हे के चाचा बिसवां इलाके के मोचकला निवासी 
मायाराम (40), बिसवां इलाके के गांव इसरीपुरवा निवासी फूफा राधे (52), मानपुर इलाके के गोवर्धनपुर निवासी मामा रामऔतार (38) और कमलापुर के हनुमानपुर निवासी रामचन्द्र (40) की रास्ते में ही मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से झुलसे दूल्हे के पिता रामप्रताप, अटरिया इलाके के टिकौली निवासी अजय गंभीर, लखनऊ के इटौंजा इलाके के इंदारा गांव निवासी भगौती पाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी आरपी सिंह, एसडीएम अमित भट्ट, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह, शहर कोतवाल टीपी सिंह फौरन जिला अस्पताल पहुंचे। डीएम-एसपी ने अस्पताल में भर्ती झुलसे लोगों का हालचाल जाना और सीएमएस डॉ. अनिल अग्रवाल को सभी का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद रात एक बजे डीएम-एसपी जिला अस्पताल से घटनास्थल को रवाना हुए, जहां पर अफसरों ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं, शनिवार की सुबह भी डीएम-एसपी जिला अस्पताल पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती लोगों का हाल जाना।
हाईटेंशन करंट से झुलसने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती लखनऊ के इटौंजा निवासी अजय को शनिवार को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर ‌दिया गया है। डॉक्टरों की माने तो उसकी हालत में कोई बेहतर सुधार नहीं हो रहा था। इसलिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
शनिवार भोर में हुआ शवों का पोस्टमार्टम
दर्दनाक हादसे का शिकार हुए चारों लोगों के शवों का डीएम विशाल भारद्वाज के आदेश शनिवार की भोर में ही पोस्टमार्टम करा दिया गया। शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए बिसवां सीएचसी के डॉक्टर सुमित मेहरोत्रा को बुलाया गया था। बताते हैं कि सुबह पांच बजे ही चारों शवों का पोस्टमार्टम कर प‌रिवारीजनों को सौंप दिया गया था।
हादसे के बाद दूल्हे की भी पलट गई कार
हाईटेंशन करंट लगने के बाद झुलसे लोगों को जल्दी अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला तो दूल्हे की कार का ही सहारा लिया गया, लेकिन वक्त की मार तो देखिए झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए निकली कार बमुश्किल कुछ दूर ही चली थी कि वह भी पलट गई। हालांकि, गनीमत रही कि कार पलटने से कोई हादसा नहीं हुआ है। हादसे के फौरन बाद लोगों ने काफी प्रयास कर कार को सीधा किया। इसके बाद दूसरे वाहन से लोगों  को कसमंडा सीएचसी पहुंचाया गया।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...