पुलिस अंकल! मेरी मां को बचा लो... नशेड़ी पिता घर में कर रहा था पिटाई, पैदल ही 3 Km दूर थाने पहुंचा 11 साल का बच्चा
आगरा में अपनी मां को बेल्ट से पिटता देख 11 साल के मासूम किशन को सहन नहीं हुआ। वह रोते-रोते बिना चप्पलों के 3 किमी पैदल थाने पहुंच गया और पुलिस से बोला अंकल मेरी मां को बचा लो मेरे पिता उसे पीट रहे हैं। पुलिस फौरन ही हरकत में आई।
अपनी मां को पिता से पिटता देखकर एक 11 साल का बच्चा 3 किमी तक पैदल चलकर थाने पहुंच गया। रोते हुए उसने थाना प्रभारी से कहा कि अंकल मेरी मां को बचा लो। मेरे पिता बेल्ट और फूकनी से उसे मार रहे हैं। मासूम बच्चे की शिकायत सुनकर पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और आरोपी पिता को पकड़कर थाने ले आई। इसके बाद उसे जमकर हड़काया। हालांकि मां और बच्चे के कहने के बाद पुलिस ने आरोपी को आखिरी चेतावनी देकर छोड़ दिया।
यह मामला आगरा के बाह/पिनाहट के गांव पंचायत जेबरा का है। शारदा टंकी निवासी हरिओम शराब का आदी है। नशे में धुत होकर वह आए दिन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता है। मंगलवार को हरिओम फिर से शराब पीकर आया और उसने खाने की थाली को फेंक दिया। जब पत्नी से विरोध किया तो हरिओम ने बेल्ट निकालकर पीटा।
इसके बाद चूल्हे के पास रखी फूकनी से पीटने लगा। मां को बेरहमी से पीटता देख। मासूम किशन को बर्दाश्त नहीं हुआ और वह रोते-रोते बिना चप्पल के घर से 3 किमी दूर पैदल चलकर थाना बासौनी पहुंच गया। थाने में उसने प्रभारी वीरेंद्र कुमार को घटना की जानकारी दी। बच्चे की शिकायत पर थाना प्रभारी गाड़ी लेकर हरिओम के घर पहुंच गए और उसे और उसकी पत्नी सीमा को थाने ले आए।
अंकल, मेरी मां को बचा लो
हरिओम बैंक में डेली बेसिस पर नौकरी करता है। हरिओम के पिता देशराज का कहना है कि वह रोजाना शराब के नशे में घर आता है और बच्चों और पत्नी को पीटता है। 11 साल के किशन ने थाना प्रभारी को बताया कि उसकी मां कुछ भी नहीं कहती है। पिता रोजाना मेरी मां को पीटते हैं। अंकल आप मेरी मां को बचा लेना।
पिता को हवालात में बंद देख सहमा
मासूम बच्चे की शिकायत पर पुलिस आरोपी हरिओम को थाने ले आयी और उसे हवालात में बंद कर दिया। उसके पुलिस ने जमकर फटकार लगाई। हरिओम के पिता देशराज और अन्य ग्रामीण भी थाने पहुंच गए। थाने में पिता को हवालात में बंद देख किशन सहम गया। हरिओम की पत्नी सीमा और किशन के कहने पर थाना पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस खबर की चर्चा पूरे कस्बे में होती रही।