यूपी के पास क्रिकेट में टैलेंटेड खिलाड़ियों की कमी नहीं है और इसकी बानगी हाल के आईपीएल ऑक्शन में देखने को मिली है। आईपीएल की नीलामी में यूपी के 12 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई।
दिल्ली का रास्ता केवल सियासत के लिहाज से ही उत्तर प्रदेश से होकर नहीं जाता, बल्कि अब राजनीति के अलावा खेल में भी यूपी का दबदबा बढ़ता जा रहा है। यूपी के पास क्रिकेट में टैलेंटेड खिलाड़ियों की कमी नहीं है और इसकी बानगी हाल के आईपीएल ऑक्शन में देखने को मिली है। आईपीएल की नीलामी में यूपी के 12 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। यानी यूपी के 12 खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजियों द्वारा खरीदे गए हैं।
मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स, गुजरात टाइटन्स, सन राइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने यूपी के खिलाड़ियों में दिलचस्पी दिखाई है और उन्हें अपनी टीमों में रखा। लखनऊ सुपरजायंट्स और सन राइजर्स हैदराबाद दोनों ने यूपी के तीन-तीन खिलाड़ी खरीदे, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने यूपी के दो खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई और शेष टीमों ने एक-एक खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल किया। इतना ही नहीं, यूपी के पांच खिलाड़ी करोड़ क्लब में शामिल हो चुके हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, करोड़ क्लब में शामिल हुए यूपी के पांच खिलाड़ियों में सभी गेंदबाज ही हैं। इन पांचों में से चार मेडियम पेसर गेंदबाज हैं, जबकि एक स्पिनर है। नोएडा के दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज शिवम मावी को उनकी पूर्व टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 7.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने खेमे में बरकरार रखा है। दूसरे नंबर पर भारतीय टेस्ट खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार हैं, जो 4.2 करोड़ रुपये में बिके हैं और सन राइजर्स हैदराबाद ने इस स्विंग गेंदबाज पर भरोसा जताया है। एक अन्य मध्यम तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी तीसरे हैं, जो करोड़ क्लब में शामिल हुए है। उन्हें भी सन राइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है।
प्रयागराज के एक और मध्यम तेज गेंदबाज यश दयाल को गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा है। यूपी रणजी ट्रॉफी के कप्तान कुलदीप यादव पांचवें खिलाड़ी हैं, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। एक और मीडियम पेसर अंकित राजपूत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 लाख की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। बल्लेबाजों में रिंकू सिंह सबसे महंगे साबित हुए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 55 लाख रुपये में खरीदा है। आर्यन जुयाल (मुंबई इंडियंस), ध्रुव चंद जुयाल (राजस्थान रॉयल्स), प्रियम गर्ग (सन राइजर्स हैदराबाद) और करण शर्मा (लखनऊ सुपरजायंट्स) को 20-20 लाख रुपये में खरीदा गया है।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...