बाराबंकी: 12 क्विंटल अफीम का डोडा बरामद, दो तस्कर दबोचे
एसटीएफ व हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एक डीसीएम में लदा करीब 12 क्विंटल 23 किलो अफीम का डोडा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये हैं।
एसटीएफ व हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एक डीसीएम में लदा करीब 12 क्विंटल 23 किलो अफीम का डोडा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये हैं। तस्करों ने इसे शकरकंद के बीच छिपा रखा था। पुलिस ने बरेली के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि झारखंड के रांची से शकरकंद की बोरियों के बीच अफीम का डोडा डीसीएम पर लादकर बरेली ले जाया जा रहा है। इस पर एसटीएफ व हैदरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हैदरगढ़ चौराहे के पास रात करीब डेढ़ बजे घेराबंदी कर डीसीएम को रोकवा लिया। पुलिस ने डीसीएम में सवार बरेली जिले के भमौरा थाना क्षेत्र के बल्लिया गांव निवासी समीर शाह व इसी जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के एजाजनगर गोड़िया निवासी अनीस को गिरफ्तार कर लिया।
हैदरगढ़ के कोतवाल अजय त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्करों ने बताया कि बरेली के जगतपुर गोड़िया निवासी असलम तस्कर गिरोह का सरगना है। उसी के कहने पर हम लोग डोडा बरेली लेकर जा रहे थे। डीसीएम भी बरेली के जलापुर भोजीपुरा गुड्डू की है। इस काम के बदले दोनों को 25-25 हजार रुपये मिलते हैं और पहले भी कई बार डोडा की सप्लाई कर चुके हैं।