बाराबंकी: बुखार के 123 व डेंगू के नौ मरीज मिले
जिले में बुखार और डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते रविवार को ही डेंगू से दो और बुखार से चार लोगों ने दम तोड़ दिया था।
जिले में बुखार और डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते रविवार को ही डेंगू से दो और बुखार से चार लोगों ने दम तोड़ दिया था। वहीं स्वास्थ्य विभाग डेंगू और बुखार को मौत का कारण मानने से इंकार कर रहा है। जबकि विभाग की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि सोमवार को 123 लोग बुखार व नौ मरीज डेंगू के मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 41 मरीजों की जांच में नौ डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। इनमें शहर के पांच, जाटा बरौली, मसौली, सिद्धौर व घुंघटेर क्षेत्र का एक-एक मरीज शामिल है। यही नहीं अलग-अलग गांवों में जांच के लिए पहुंची टीम को भी सौ से अधिक मरीज बुखार के मिले हैं।
इनमें टिकैतनगर के टिकरी गांव में 26 में से नौ, रामनगर के चंदामऊ व चंदनापुर में 44 में से नौ, फतेहपुर के मैदसपुर में 60 में से 35, त्रिवेदीगंज के मरदापुर में 14, दरियाबाद के कयामपुर में 76 में से 18, सूरतगंज के सुढि़यामऊ में 21 में से सात, घुंघटेर के गदिया, खरतला व अवधपुर में 116 में से 11, जाटाबरौली के जाटा, बड़ेल, आवास विकास व फैजुल्लागंज में 52 में से चार, सतरिख के भगवानपुर में 11 में से छह और हैदरगढ़ के मिश्रनपुरवा में 30 में से 10 बुखार पीड़ित मिले हैं। सीएमओ डाॅ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि स्वास्थ्य टीमें लगातार शहर से लेकर गांव तक मरीजों की जांच कर दवाएं दे रही हैं।