बाराबंकी: जमीन का फर्जी बैनामा कर 16 लाख ठगे, तीन पर केस
लखनऊ निवासी एक व्यक्ति को बाराबंकी के सतरिख निवासी कुछ लोगों ने जमीन का फर्जी बैनामा कर 16 लाख रूपये की ठगी की है। मामले में तीन लोगों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना का केस दर्ज किया है।
लखनऊ के एक व्यक्ति को सतरिख थाना क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी का मामला उजागार हुआ है। जमीन बेचने वाले को पता नहीं चला और उसके नाम से किसी दूसरे ने बैनामा कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना का केस दर्ज किया है।
लखनऊ की चिनहट कोतवाली क्षेत्र के मेहौरा गांव निवासी शिवांशु ने सतरिख पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने कुछ दलालों के माध्यम से सतरिख क्षेत्र के कमरपुर गांव में जमीन खरीदने के लिए सौदा किया था। जिस जमीन को दिलाने की बात कही गई, वह कमरपुर गांव के अंकित की थी। शिवांशु ने कमरपुर गांव में ही अपने दूर के रिश्तेदारों से पता किया तो पता लगा कि अंकित की जमीन गांव में है। इससे वह बेफ्रिक हो गया। एक सितंबर को एक व्यक्ति ने खुद को अंकित बताकर बैनामा किया और 16 लाख रुपये ले लिए गए। इसके बाद जब शिवांशु ने अंकित का मोबाइल नंबर पता लगाकर उसे फोन किया तो पता चला कि उसने कोई जमीन ही नहीं बेची।
इससे परेशान शिवांशु ने गांव जाकर अंकित से मुलाकात की तो वह कोई और ही निकला। क्योंकि अंकित बनकर जमीन का बैनामा किसी अन्य ने किया था। बैनामे में लगी फोटो व पड़ताल के दौरान पता लगा कि अंकित बनने वाला युवक कोठी थाना क्षेत्र के बहादुर गांव का धर्मेंद्र है। जिसने अपने गांव के ही मुन्ना व सतरिख थाना क्षेत्र के गेंहदवर गांव निवासी विशाल से मिलकर धोखाधड़ी की। एसएचओ सतरिख नादरमुनि सिंह ने बताया कि शिवांशु की तहरीर पर धर्मेंद्र, मुन्ना व विशाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।