ठगी: इंग्लैंड में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर 16 लाख ठगे, पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी
दंपति को इंग्लैंड भेजकर वहां नौकरी लगवाने का झांसा देकर 16 लाख रुपये ठग लिए गए। बाद में जब इंग्लैंड नहीं भेजा गया तो युवक ने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर आरोपितों ने उसे धमका दिया। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई। एसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए आदेश जारी किया। तब पुलिस ने प्राथमिकी लिखकर जांच पड़ताल शुरू की।
मामला पीलीभीत का है जहां एक दंपति को इंग्लैंड भेजकर वहां नौकरी लगवाने का झांसा देकर 16 लाख रुपये ठग लिए गए। बाद में जब इंग्लैंड नहीं भेजा गया तो युवक ने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर आरोपितों ने उसे धमका दिया।
मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने व कार्यवाही के आदेश का आस्वासन दिया। जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी लिखकर जांच पड़ताल शुरू की।
माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव खीरी नौबरामद निवासी चरणजीत सिंह ने एसपी से शिकायत कर बताया कि विगत 2 मार्च 2023 को उसके साढ़ू बरेली के बरी नकटिया निवासी गुरविंदर सिंह घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव माधौपुर निवास किरनदीप निवासी से मुलाकात कराई। उसके बाद में उन्होंने उसे तथा उसकी पत्नी रमनदीप को इंग्लैंड भेजकर वहां नौकरी लगवाने की बात कही।
16 लाख की ठगी
शुरुआती दौर में उन लोगों ने उससे 90 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद धीरे-धीरे कर 16 लाख रुपये की धनराशि ले ली। कई बार उन लोगों से इंग्लैंड भेजने के लिए कहा गया लेकिन उन लोगों ने एक न सुनी।
विगत 13 अक्टूबर को जब उसने इंग्लैंड भेजने या रकम वापस करने की बात कही तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। एसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने गुरविंदर सिंह और किरनदीप सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी प्राथमिकी लिखकर जांच शुरू कर दी है।