बाराबंकी: यजदान इंफ्राकान के दो निदेशकों के खिलाफ 55 लाख रूपए की ठगी का केस दर्ज
लखनऊ की रियल स्टेट कंपनी यजदान इंफ्राकाॅन के दो निदेशकों व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ फ्लैट बेचने के नाम पर 55 लाख रुपये की ठगी का मामला शहर कोतवाली में दर्ज किया गया है।
फ्लैट बेचने के नाम पर 55 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में लखनऊ की रियल स्टेट कंपनी यजदान इंफ्राकाॅन के दो निदेशकों व चार अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। इन पर धोखाधड़ी, कूटरचना, जालसाजी व धमकाने का आरोप है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
शहर के लखपेड़ाबाग मोहल्ले के निवासी आफाक उर्फ शेखू ने सीजेएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि यजदान इंफ्राकाॅन प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय लखनऊ के अलाया हेरीटेज प्राग नारायण रोड पर है। कंपनी के निदेशक फहद यजदानी व सायाम यजदानी से एक फ्लैट का सौदा 55 लाख रुपये में हुआ था, जिसका बैनामा अगस्त 2020 में हुआ था। धनराशि बैंक के जरिए अदा की गई थी। लेकिन कंपनी की ओर से सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी की गई है।
फर्जी बैनामे से करोड़ों रुपये ठगे जा चुके हैं, जबकि कंपनी का प्रोजेक्ट वर्ष 2022 में अवैध जमीन व बिना मानचित्र होने के कारण ध्वस्त हो चुका है। लेकिन निदेशकों की ओर से अब पैसा वापस नहीं किया जा रहा है। आफाक का आरोप है कि बीती 12 अप्रैल को उनके घर में घुसकर मारपीट की गई। इसकी शिकायत पुलिस से करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शहर कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि अदालत के आदेश पर फहद यजदानी व सायाम यजदानी व चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।