बाराबंकी: छूट पर बाइक दिलाने के नाम पर 75 लोगों से ठगी
दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के छह गांवों के करीब 75 लोगों को 10 हजार रुपये छूट पर बाइक दिलाने के नाम पर ठगी की गई। बाइक खरीदने के बाद लोगों के पास अब ऋण की नोटिस पहुंची तो हड़कंप मचा है।
दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के छह गांवों के करीब 75 लोगों को 10 हजार रुपये छूट पर बाइक दिलाने के नाम पर ठगी की गई। बाइक खरीदने के बाद लोगों के पास अब ऋण की नोटिस पहुंची तो हड़कंप मचा है। ठगी के शिकार हुए करीब 35 लोगों ने रविवार को दरियाबाद कोतवाली पहुंचकर दो युवकों पर ठगी व फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के दनापुर क्यामपुर गांव निवासी रामू, कमलेश, ओमकार, योगेंद्र, मनीष और उमेश के अलावा रामसनेहीघाट इलाके के पहरूपुर, गोकुला समेत आधा दर्जन गांवाें के करीब 35 लोग रविवार को कोतवाली पहुंचे। लोगाें ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दनापुर क्यामपुर गांव के दो युवकों ने प्रति बाइक 10 हजार रुपये की छूट दिलाने की बात कही थी। दोनों युवकों ने छह माह में भिटरिया और अयोध्या जिले के रुदौली में बाइक की एक एजेंसी से करीब 75 लोगों से नकद और ऑनलाइन माध्यम पैसे लेकर नई बाइकें खरीदवा दीं। कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवाए।
आरोप है कि पूरा पैसा लेने के बाद भी इन्होंने ऋण करवा दिया। अब बाइक खरीदने वालों के घर एजेंसी का वसूली का नोटिस और कर्मी पहुंचने लगे तो ठगी का पता चला। एजेंसी ने तीन बाइकें जब्त भी कर लीं। एसएचओ दरियाबाद जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि बाइकों की खरीदारी रामसनेहीघाट व रुदौली में हुई है।