बाराबंकी: 89 हजार किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त से रह सकते हैं वंचित
89,000 किसानों की सम्मान निधि की 15वीं किस्त पर खतरा मंडरा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से ई-केवाईसी के लिए 15 अक्तूबर तक की समय सीमा तय की गई है। ई-केवाईसी न होने पर किसानों को सम्मान निधि से वंचित होना पड़ेगा।
जिले के 89,000 किसानों की सम्मान निधि की 15वीं किस्त पर खतरा मंडरा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से ई-केवाईसी के लिए 15 अक्तूबर तक की समय सीमा तय की गई है। ई-केवाईसी न होने पर किसानों को सम्मान निधि से वंचित होना पड़ेगा। कृषि विभाग संबंधित किसानों की सूची गांव-गांव भेजवाने का दावा तो कर रहा है, लेकिन अधिकांश किसानों को अभी ई-केवाईसी के बारे में जानकारी ही नहीं है। ऐसे में तय समय में लक्ष्य पूरा कर पाना आसान नहीं नजर आ रहा है। जिले में करीब 5.07 लाख किसान हैं, जिसके सापेक्ष 4.69 लाख किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त भेजी गई थी। ई-केवाईसी पूरी होने में जिम्मेदारों की लापरवाही भी अड़ंगा लगा रही है।
जीवित प्रमाणपत्र देने के बाद भी नहीं आई किस्त
त्रिवेदीगंज निवासी अहरवादीन रावत को सरकारी दस्तावेजों में मृृत दिखा दिया गया था, दो बार जीवित प्रमाणपत्र देने के बाद भी किस्त नहीं मिल रही है।
कई आवेदन, नहीं आई किस्त
निंदूरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चकिया के सोहनलाल गौतम ने कई बार ब्लॉक के चक्कर लगाए और प्रार्थना पत्र भी ऑनलाइन किया, लेकिन आज तक किस्त नहीं आई।
89000 किसानों की ई-केवाईसी पूरी कराने के लिए ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर सूची जारी कर दी गई है। इसके लिए कार्मिक भी नियुक्त किए गए हैं। किसानों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में ई-केवाईसी कराएं। - श्रवण कुमार, उपकृषि निदेशक