बरेली: दंत चिकित्सक के बेटा-बेटी पर तेजाब से हमला, हमलावर ने घर में घुसकर की वारदात
दंत चिकित्सक के बेटा और बेटी बरेली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों बन्नूबाल नगर कॉलोनी में एक मकान में किराये पर रहते हैं। सोमवार रात किसी ने दोनों पर तेजाब फेंक दिया, जिससे दोनों के चेहरे झुलस गए। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
बरेली में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक घर में घुसकर दंत चिकित्सक के बेटे और बेटी पर तेजाब फेंक दिया, जिससे दोनों झुलस गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर उनके परिजन जागे, तब तक हमलावर फरार हो गया। दोनों बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीलीभीत के निवासी दंत चिकित्सक के बेटा और बेटी इज्जत नगर थाना क्षेत्र की बन्नूबाल नगर कॉलोनी में एक मकान में किराये पर रहते हैं। दोनों यहां रहकर पढ़ाई करा रहे हैं। बेटी 20 साल की है और बेटा 17 साल का है। सोमवार रात दोनों भाई बहन छत पर बने कमरे में सो रहे थे। इनके चाचा बाहर बरामदे में सो रहे थे।
छत पर सो रहे थे भाई-बहन
बताया गया है कि रात तीन बजे किसी ने सोते वक्त भाई-बहन पर तेजाब फेंक दिया। इससे दोनों करीब 10 फीसदी झुलस गए। दोनों के चेहरों पर तेजाब फेंका गया है। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग जाग गए। इस बीच हमलावर फरार हो गया। दोनों भाई बहन को स्टेडियम रोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर दंत चिकित्सक पिता भी पीलीभीत से बरेली आ गए। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि भाई-बहन पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ितों के बयान के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।