एयर कंडीशनर करेगा और भी ज्यादा ठंडा, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान
इस भीषड़ गर्मी के माहौल में अगर आप भी अपने एयर कंडीशनर की कूलिंग को बढ़ाना चाहते तो अपनाये ये ख़ास टिप्स...
गर्मी के आते ही घरों में एयर कंडीशनर का यूज शुरू हो गया है, लेकिन बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि उनका एसी पर्याप्त कूलिंग नहीं करता है. अगर आपके साथ ही भी इस तरह की दिक्कत होती है, तो आप आसानी से घर पर इसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. कई बार दिक्कत एसी की नहीं बल्कि हमारे यूज करने के तरीके में होती है. आइए जानते हैं ऐसे कुछ तरीके जिनके जरिए घर में लगा एसी पहले से ज्यादा कूलिंग आपको देगा.
कूलिंग मोड पर दे ध्यान
नए जमानें के AC में आपको कई सारे मोड्स मिलते हैं. इसमें कूल, ड्राई, हॉट, फैन समेत कई ऑप्शन दिए गए हैं. बेहतर कूलिंग के लिए ध्यान रखें कि एसी कूलिंग मोड में ही हो.
जरूरी है सफाई
किसी भी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की तरह एसी को भी सर्विस की जरूरत होती है. समय पर सर्विस नहीं तो कम से कम सफाई जरूर करें. खासकर फ्लिटर्स की. दरअसल, फिल्टर ब्लॉक होने की वजह से कई बार बेहतर कूलिंग नहीं मिल पाती है. इससे एयरफ्लो और कूलिंग दोनों ही प्रभावित होती है. इसलिए इन्हें समय-समय पर साफ करते रहें
दरवाजे और खिड़की बंद रहे
घर में बेहतर कूलिंग के लिए ध्यान रखें कि दरवाजे और खिड़की बंद हो. अगर किहीं से भी एयर पास होती रहेगी तो कमरा ठंडा नहीं हो सकेगा. इसलिए बेहतर कूलिंग के लिए ध्यान रखें कि आपके कमरे में एसी की हवा ज्यादा देर तक रुकी रह सके.
सन-लाइट का भी पड़ता है असर
अगर आपके कमरे में सीधे लाइट आती है, तो इसका असर एसी की कूलिंग पर निश्चित रूप से पड़ेगा. इसके लिए आपको कमरे की खिड़की और दरवाजे पर लगे पर्दों को बंद रखना चाहिए, जिससे सुरज की रोशनी सीधे कमरे में न आ सके.
कमरे का साइज भी काफी मायने रखता है
अगर आप एक टन का एसी यूज कर रहे हैं, तो यह 100 स्कॉयर फीट तक के कमरे को ही कूल रख सकता है. वहीं अगर आपके कमरे का साइज 150 स्कॉयर फीट है, तो आपको 1.5 टन क्षमता वाला एसी यूज करना होगा, जबकि 200 स्कॉयर फीट वाले कमरों के लिए आपको 2 टन की क्षमता वाला एसी चाहिए होगा.
ज्यादा लोग होंगे तो कम होगी कूलिंग
कमरे में अगर ज्यादा लोग मौजूद होंगे, तो इसका प्रभाव भी एसी की कूलिंग पर पड़ता है. ज्यादा लोगों के होने की वजह से कूलिंग कम होगी. यानी कमरे में कम लोग होंगे, तो एसी की कूलिंग ज्यादा और ज्यादा लोग होंगे तो कूलिंग कम होगी. आउटडोर यूनिट को भी सन लाइट से दूर रखना चाहिए. इससे भी आपको बेहतर कूलिंग मिलेगी