अखिलेश यादव का बड़ा दावा,लोकसभा चुनाव में UP की 80 की 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी समाजवादी पार्टी
अखिलेश यादव ने सीतापुर के नैमिषारण्य में लोक जागरण अभियान के बाद दावा किया कि समाजवादी पार्टी यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 80 सीटें जीतेगी। उन्होंने फेक एनकाउंटर, कानून व्यवस्था, नीतियों के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। अखिलेश ने सीतापुर के नैमिषारण्य में लोक जागरण अभियान के अंतर्गत हुए प्रशिक्षण शिविर के बाद यह बात कही है। इस प्रशिक्षण शिविर में सपा सुप्रीमो ने अपने कार्यकर्ताओं को 2024 के चुनाव के लिए संदेश दिया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसके साथ ही बेरोजगारी, जातिगत जनगणना, सॉफ्ट हिंदुत्व, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा। उन्होंने कहा कि देश की सभी बड़ी पार्टियां लोकसभा चुनाव में रणनीति बनाकर उतरेगी और बीजेपी का सामना करेगी।
शिविर के पहले दिन जहां 'असुर' का मुद्दा गरमाया रहा। पार्टी के नेता भाजपा के लोगों को असुर बताने में जुटे रहे। प्रो. रामगोपाल यादव से लेकर अखिलेश यादव ने नैमिषारण्य के असुरों से सुरक्षित होने वाले पौराणिक महत्व को आधार बनाते हुए जोरदार सियासी हमला बोला। वहीं पार्टी की रणनीति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि अब सॉफ्ट होने से काम नहीं चलने वाला है। हमें यह छवि बदलनी है।
प्रशिक्षण शिविर में सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संगठन को मजबूत करने के साथ ही आगामी चुनाव रणनीति को लेकर भी चर्चा की। इस शिविर में विधायक, एमएलसी, पूर्व विधायकों के अलावा संगठन के पदाधिकारियों के कई दौर की बैठक कर प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में ताकत झोंकी गई।