लोकसभा 2024: ‘गांठबंधन’ बन चुका है भाजपा का गठबंधन, जयंत पर व्यंग्य करते हुए अखिलेश बोले- उपेक्षित होकर पी रहे अपमान का घूंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में रालोद मुखिया जयंत चौधरी के शामिल न होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जयंत पर व्यंग्य किया है। उन्होंने रालोद अध्यक्ष का नाम लिए बिना कहा कि वे उपेक्षित होकर अपमान का घूंट पी रहे हैं। उन्होंने भाजपा के गठबंधन पर चुटकी लेते हुए इसे ‘गांठबंधन’ बताया है।
सहारनपुर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में रालोद मुखिया जयंत चौधरी के शामिल न होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जयंत पर व्यंग्य किया है। उन्होंने रालोद अध्यक्ष का नाम लिए बिना कहा कि वे उपेक्षित होकर अपमान का घूंट पी रहे हैं। उन्होंने भाजपा के गठबंधन पर चुटकी लेते हुए इसे ‘गांठबंधन’ बताया है।
अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, पश्चिमी उप्र में जिस प्रकार भाजपा की घोषित संयुक्त रैली में उनके साथ गए दल भी अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं और उपेक्षित होकर अपमान का घूंट पीकर रह जा रहे हैं। यहां तक कि अपने प्रत्याशी के समर्थन में की जा रही रैली तक में वो हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा का गठबंधन ‘गांठबंधन’ बन चुका है और वो पश्चिमी उप्र में समाचार भर के लिए बचा है, सच में नहीं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हार मान चुकी है भाजपा: अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हार मान चुकी है। 24 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की बोहनी खराब हो जाएगी, क्योंकि उत्तर प्रदेश में चुनाव पश्चिमी उप्र से ही शुरू हो रहा है। आईएनडीआईए के प्रत्याशियों के आगे भाजपाइयों का गुट हथियार डाल चुका है। पश्चिमी यूपी भी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।