अक्षय कुमार और इमरान हाशमी ने नई फिल्म सेल्फी विद सेल्फी की घोषणा की। टीज़र देखें
अक्षय कुमार नें अपनी आने वाली फिल्म सेल्फी की एक झलक लोगों के साथ शेयर की है। राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।
अक्षय कुमार नें आज सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई फिल्म की जानकारी दी है। इस बार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का नाम सेल्फी है जिसमें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी दूसरी बार एक साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले ये दोनों स्टार पहलीबार एक साथ 'वंस अपॉन टाइम इन मुंबई दोबारा' में नजर आए थे।
अक्षय कुमार नें इसकी एक झलक लोगों के साथ शेयर की है। राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने इस तस्वीर को फिल्म के सेट से ही साझा किया है और इसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर उनके फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी अपनी तरह से रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'आपकी इस सेल्फी ने मेरा दिन बना दिया सर।' एक यूजर ने लिखा, 'सेल्फी के लिए शुभकामनाएं, ये एक बड़ी हिट होगी।' इसके अलावा कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि उनको बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का नाम बदलना चाहिए।
अक्षय कुमार ने नई फिल्म, सेल्फी का टीज़र भी साझा किया और लिखा, "पेश है #सेल्फ़ी, एक ऐसा सफ़र जो आपको भरपूर मनोरंजन, हँसी और भावनाओं की ओर ले जाएगा। जल्द शुरू होगी शूटिंग!”
सेल्फी का टीज़र साझा करते हुए निर्माता करण जौहर ने लिखा, "पेश है #Selfie जिसमें दो बिल्कुल दमदार कलाकार हैं - अक्षय कुमार और इमरान हाशमी और राज मेहता द्वारा निर्देशित। फ्रेम में आएं और पोज दें क्योंकि शूटिंग जल्द ही शुरू होगी!"
इससे पहले अक्षय ने अपनी और इमरान की एक सेल्फी क्लिक करते हुए एक फोटो शेयर की थी। कैप्शन पढ़ा, "खुद को सही #Selfie साथी पाया! अरे करण जौहर, क्या हमने इस सेल्फी गेम को खत्म कर दिया है?"
सेल्फी 2019 की मलयालम फिल्म, ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक रीमेक है।