क्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ 2014 में आई तमिल फिल्म ‘जिगरथंडा’ की आफिशियल रीमेक है। हालांकि ‘जिगरथंडा’ खुद 2006 में आई साउथ कोरियन फिल्म ‘ए डर्टी कार्निवल’ का रीमेक है।
Bachchan Paandey Trailer Review: अक्षय कुमार और कृति सेनन एक बार फिर हाउसफुल करने आ रहे हैं। नहीं नहीं… हाउसफुल का सीक्वेल नहीं आ रहा है बल्कि इन दोनों की नई फिल्म ‘बच्चन पांडे’ आ रही है, जिसका तीर अगर सही निशाने पर लगा तो सिनेमाघरों में हाउसफुल हो सकता है। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर उन्होंने अपनी बिग-बजट एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर की सबसे दमदार चीज है अक्षय कुमार का धुआंधार और खतरनाक लुक दिमाग में झन्नाटा पैदा कर देगा।
इस ट्रेलर में फिल्म की कहानी की लगभग पूरी झलक साफ मिल गई है तो ट्रेलर ने फिल्म में ‘सस्पेंस’ बनाए रखने वाला फेक्टर तो पूरी तरह खत्म कर दिया है। अक्षय कुमार एक खूंखार गैंगस्टर हैं, इतने खूंखार की उनकी तुलना रावण से की जा रही है। इस गैंगस्टर की बुरा आदमी बनने की कोई ट्रेजिक स्टोरी नहीं है। ये लोगों को मारता है क्योंकि मजा आता है और मजा आता है इसलिए और मारता है। इसकी एक आंख पत्थर की है और लोग कह रहे हैं कि दिल भी। फिल्म में एक निर्देशक बनने की चाह रखने वाली लड़की है कृति सेनन, जो इस गैंगस्टर पर फिल्म बनाना चाहती है।
ट्रेलर की अच्छी बातों से शुरू करूं तो सबसे मजेदार बात है कि अक्षय कुमार का लुक और फिल्म का धमाकेदार एक्शन है तो वहीं कॉमेडी की बात करें तो वह फरहाद सामजी वाली है, जो ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आती। इसलिए एक्शन-कॉमेडी में से एक्शन ने इंप्रैस किया तो कॉमेडी के लिए बोले गए बेकार डायलॉग ने निराश किया।
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने ‘एंटरटेनमेंट’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी निशराजनक फिल्मों के बाद भी चौथी बार निर्देशक फरहाद सामजी पर अपना विश्वास जताया है और मुझे लगता है कि कहीं उनका ये विश्वास उन्हें ले न डूबे। इसे ट्रेलर कम और फिल्म में मौजूद किरदारों का इंट्रोडक्शन-वीडियो कहा जा सकता है। कांडी, पेंडुलम, बफरिया चाचा, गुरूजी, बच्चन पांडे की गर्लफ्रेंड सोफी…। शायद ही कोई हो जो बचा हो ट्रेलर में दिखने से। करेक्टर आर्टिस्टों से लेकर लीड कास्ट तक, फिल्म के हर एक्टर को ट्रेलर में दिखाया गया है।
दरअसल अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ 2014 में आई तमिल फिल्म ‘जिगरथंडा’ की आफिशियल रीमेक है। हालांकि ‘जिगरथंडा’ खुद 2006 में आई साउथ कोरियन फिल्म ‘ए डर्टी कार्निवल’ का रीमेक है। ‘जिगरथंडा’ को दो नेशनल अवॉर्ड मिले थे। यानी फिल्म में काफी कुछ है, लेकिन निर्देशक फरहाद सामजी ने पहले ही कहानी में कई बदलाव कर इस फिल्म का ‘बॉलीवुडीकरण’ कर दिया है। अब देखना है कि अपनी इस कोशिश में ये कितना सफल होते हैं। अक्षय कुमार, कृति सेनन और जैकलिन की यह फिल्म 18 मार्च को रिलीज होने वाली है।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...