प्रयागराज में माफिया अतीक के करीबी रहे बिल्डर पर चलेगा सरकार का चाबुक, अवैध निर्माण होंगे सील
प्रयागराज में माफिया अतीक के करीबी बिल्डर के अवैध निर्माण सील किए जाएंगे। बता दें कि माफिया अतीक अहमद गिरोह के सक्रिय सदस्यों में शामिल मो. मुस्लिम के खिलाफ शहर के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। कुछ दिन पहले लखनऊ में मो. मुस्लिम की संपत्ति सीज की गई थी।
माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के कई अवैध निर्माणों को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सील करने की तैयारी शुरू कर दी है। दो पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी होने की संभावना है। एक सप्ताह के भीतर अवैध निर्माण को सील करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
मो. मुस्लिम अतीक गिरोह के सक्रिय सदस्यों में से एक
सूत्रों की मानें तो छह स्थानों पर इस बिल्डर ने मानचित्र के विपरीत निर्माण कराया है। पीडीए की ओर से इसको कंपलीशन कराने के लिए नोटिस भी भेजा जा चुका है। मो. मुस्लिम माफिया अतीक अहमद गिरोह के सक्रिय सदस्यों में से एक है। इसके लिए खिलाफ शहर के कई थानों में एफआइआर भी दर्ज है।
नियम के विपरीत अगर निर्माण किया तो होगी कार्रवाई
माफिया की दबंगई के बल पर बिल्डर मो. मुस्लिम ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर विवादित जमीनों पर अपार्टमेंट तैयार कर उसे मनमाने तरीके से बेच दिया है। सिविल लाइंस, खुल्दाबाद, अटाला, करेली, मानसरोवर, जीरो रोड,धूमनगंज, सुलेमसराय सहित कई स्थानों पर अवैध निर्माण कराए हैं। पीडीए सचिव अजीत सिंह का कहना है कि नियम के विपरीत अगर निर्माण किया गया है तो कार्रवाई की जाएगी।
कुछ दिन पहले लखनऊ में हो चुकी है कार्रवाई
मो. मुस्लिम के अवैध निर्माण पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से कुछ दिन पहले कार्रवाई की जा चुकी है। उसी तर्ज पर प्रयागराज में भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। कार्रवाई करने से माफिया अतीक अहमद के गिरोह को बड़ा संदेश भी पहुंचेगा।