ओवैसी के प्रवक्ता अपने छोटे भाई की पत्नी से करते था छेड़खानी, प्रयागराज पुलिस ने दर्ज किया मामला
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान के साथ परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ प्रयागराज के करेली थाने में छेड़खानी के गंभीर आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एआईएमआईएम प्रवक्ता समेत परिवार के दूसरे सदस्यों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। मोहम्मद फरहान के खिलाफ उनके छोटे भाई फैजान की पत्नी ने ही छेड़खानी और तलवार से काटने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। पीड़िता ने अपने पति, जेठ, जेठानी, सास और ननद के खिलाफ दहेज मांगने के साथ ही मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है। इसी के साथ उसने अपनी शिकायत में जेठ एआईएमआईएम नेता मोहम्मद फरहान के ऊपर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ ही कई और गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता का आरोप है कि एक तरफ ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे तो दूसरी तरफ जेठ फरहान की नीयत खराब हो गई है। वो उसके कमरे में घुस आए और उसका हाथ पकड़कर बुरी नीयत के साथ उसे खींचने लगे। विरोध करने पर उसको धमकाया और तलवार से काटने की धमकी दी। यही नहीं उसके साथ अवैध संबंध बनाने पर सब कुछ ठीक करवाने की बात कही। इससे इंकार करने के बाद पीड़िता के साथ मारपीट की गई उसने 112 डायल करके पुलिस बुलायी उसके बावजूद उसे धमकाया गया था।
पीड़िता का आरोप है कि साल भर पहले 7 जुलाई को उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज में कार न मिलने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। फिलहाल करेली थाना पुलिस में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि, अभी पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
बता दें कि एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान का पहले भी विवादों से नाता रहा है। मोहम्मद फरहान के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का केस भी दर्ज है। उस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए फरहान ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का सहारा लिया हुआ है। हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे मिलने की वजह से उस केस में गिरफ्तारी से बच गया था।
पीड़िता ने अपनी तहरीर में इस बात का भी जिक्र किया है कि आरोपी जेठ ने उसके साथ जोर जबरदस्ती की थी और यह कहा भी था कि वह प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुका है, फिर भी पुलिस उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकी है। तुम भी शिकायत मत करना मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। पीड़िता उसकी बात मान ले तो वह सब कुछ ठीक कर देगा। बहरहाल, पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।