नोएडा में फ्लैट दिलाने के नाम पर हड़पे 18.70 लाख रुपये, UAE में नौकरी करने वाले शख्स ने दर्ज कराया मुकदमा
आरोप है कि कई वर्ष तक फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए आरोपित टरकाते रहे। जांच करने पर पता चला कि आरोपित अब नरेला में नहीं रहते। वह वर्तमान में सुपरटेक नार्थ आई नोएडा में रहते हैं। पीड़ित ने जब सेक्टर-113 में आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो कुश और लव ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र में फ्लैट दिलाने के नाम पर 18.70 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। यूएई में नौकरी करने वाले दिल्ली के व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश पर दो भाईयों समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है मामला?
नरेला दिल्ली के राहुल ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी करते हैं। वर्ष 2014 में उनकी मुलाकात नरेला दिल्ली के कुश वर्मा व लव वर्मा से हुई। शिकायतकर्ता को एक फ्लैट की आवश्यकता थी। उस समय दोनों ने सेक्टर-113 स्थित सुपरटेक नार्थ आइ में एक फ्लैट के बिकने की जानकारी दी।
आरोपितों ने बताया कि नरेला के नरेंद्र कुमार फ्लैट बेचने के इच्छुक हैं। कुश, लव और नरेंद्र के साथ वह नोएडा में फ्लैट देखने आए। उस समय फ्लैट निर्माणाधीन था। फ्लैट का सौदा 25 लाख रुपये में तय हुआ। शिकायतकर्ता ने पांच लाख रुपये बतौर बयाना नगद दिए। 13.70 लाख रुपये बैंक आफ बड़ाैदा से वर्ष 2018 में विभिन्न मदों में ट्रांसफर किए।
रजिस्ट्री के लिए टरकाते रहे आरोपी
आरोप है कि कई वर्ष तक फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए आरोपित टरकाते रहे। जांच करने पर पता चला कि आरोपित अब नरेला में नहीं रहते। वह वर्तमान में सुपरटेक नार्थ आई नोएडा में रहते हैं। पीड़ित ने जब सेक्टर-113 में आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो कुश और लव ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
आरोपितों ने रुपये लौटाने से इन्कार कर दिया। पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।