Breaking News

Friday, October 4, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 103

मथुरा: अमित शाह का अपील 'राधे-राधे करके आशीर्वाद दे दो', बोले - योगी सरकार में गले में पट्टी लगाकर गुंडे कर रहे हैं सरेंडर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मथुरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा - अरे भाई अखिलेश, आप तो बिजली ही नहीं दे पाए थे। मुफ्त बिजली क्या दोगे।

मथुरा: अमित शाह का अपील 'राधे-राधे करके आशीर्वाद दे दो', बोले - योगी सरकार में गले में पट्टी लगाकर गुंडे कर रहे हैं सरेंडर

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नही बचे है। जिसके चलते सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी गुरुवार (27 जनवरी) को मथुरा पहुंचे और वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन किए। गृहमंत्री अमित शाह ने करीब आठ मिनट तक मंदिर में पूजा की। उनके साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मौजूद रहे। मंदिर प्रांगण से निकलने के दौरान गृहमंत्री अमित शाह हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन करते नजर आए।


कपको बता दें कि मथुरा जनपद में पहले चरण में मतदान हैं। मथुरा में पांच विधानसभा सीटें हैं। गोवर्धन और मांट विधानसभा सीट से भाजपा के नए चेहरे हैं। वहीं मथुरा विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा और छाता विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भाजपा के प्रत्याशी हैं। बलदेव (सुरक्षित) विधानसभा से वर्तमान विधायक पूरन प्रकाश मैदान में हैं।


भाजपा के लिए मथुरा की सीट बहुत मायने रखती है और इसी क्रम में अमित शाह मथुरा पहुंचे। वहां एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते अमित शाह ने कहा कि यही वह क्षेत्र है, जिसने कान्हा को भगवान कृष्ण बना दिया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने असुरों का यहीं पर नाश किया था।


शाह ने कहा कि 2014, 2017 और 2019 में जब भी डिब्बे खुले तो कमल ही निकला। भाजपा की यह सरकार किसी एक जाति की नहीं है बल्कि संपूर्ण समाज की है। उन्होंने आगे कहा कि कान्हा को श्रीकृष्ण बनाने वाला क्षेत्र मथुरा ही है। अमित शाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों से सवाल किए कि आप ही बताइए कि राजनीति में जातिवाद होना चाहिए क्या? उन्होंने कहा कि लंबे समय तक यहां जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण का राज रहा। उन्होंने कहा कि 5 साल के बाद भी अखिलेश यादव के यहां नोटों का भंडार मिलता है।

'आजम खान पर इतने केस हैं कि धाराएं कम पड़ गईं'

अमित शाह आगे बोले - उत्तर प्रदेश में 5 साल पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडाराज था या नहीं था। महिलाएं और बेटियां परेशान थीं। लेकिन भाजपा की सरकार आई तो गले में पट्टी लगाकर ये गुंडे सरेंडर कर रहे हैं। इन लोगों पर जब गाज गिरती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है। आजम खान को पकड़ा तो धाराएं कम पड़ गईं। इतने केस उनके ऊपर लगाए गए। माफियाओं के हाथों से भाजपा सरकार ने जमीनों से कब्जे छुड़ाए हैं। यहां भाजपा सरकार कानून व्यवस्था लेकर आई है। अखिलेश यादव को कानून व्यवस्था पर बात करने से पहले चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। अखिलेश बाबू के शासन के मुकाबले भजपा के राज में डकैती में 70, लूट में 72 और हत्या में 29 फीसदी की कमी आई है। इसके अलावा अपहरण के मामलों में 35 फीसदी की कमी आई है।

ब्राह्मणों को लुभाने के लिए भगवान परशुराम का किया जिक्र

अमित शाह ने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि राधे-राधे करके आशीर्वाद दे दो, अगले 5 सालों में यूपी को देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाने का काम करेंगे। ऊर्जा मंत्री आपके ही जिले के हैं। अब हर जिले में बिजली में सुधार हुआ है। क्या ऐसी बिजली पहले आती थी। उन्होंने ब्राह्मणों को लुभाते हुए कहा कि हम भगवान परशुराम के नाम पर पार्क बना रहे हैं। इसके अलावा मथुरा में भव्य कृष्ण महोत्सव का आयोजन हो रहा है। 10 किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थस्थान घोषित कर विकास किया जा रहा है। बृज तीर्थ विकास परिषद की स्थापना की गई है।

अखिलेश पर शाह का तंज, बोले - आपने बिजली ही नहीं दी, मुफ्त क्या दोगे

मोदी सरकार ने 1.67 करोड़ परिवारों के घरों में गैस चूल्हे पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा 2 करोड़ 61 लाख शौचालय बनवाए गए हैं। महिलाओं को अपमान झेलना पड़ता था। इसलिए इन शौचालयों को इज्जत घर का नाम दिया गया है। आज मोदी जी ने इन परिवारों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। यही नहीं 42 लाख परिवारों को सरकार की ओर से घर देने का काम दिया गया है। दो करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान योजना के तहत मदद दी गई है। अमित शाह ने कहा कि आज मुफ्त बिजली की बात की जा रही है। अरे भाई अखिलेश, आप तो बिजली ही नहीं दे पाए थे। मुफ्त बिजली क्या दोगे।  

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...