Aashram Season 4: आश्रम 3 रिलीज होते ही मेकर्स ने लॉन्च किया आश्रम 4 का धाकड़ टीजर
बॉबी देओल की मोस्टवेटेड सीरीज आश्रम 3 आज यानि 3 जून को एम एक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुका है। इस दौरान मेकर्स ने आश्रम सीजन 4 के टीजर को जारी कर दिया गया है, जिसके बाद फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर बॉबी देओल की बहुचर्चित वेब सीरीज आश्रम सीजन 4 का टीजर रिलीज किया जा चुका है। आश्रम 3 के रिलीज के मौके पर मेकर्स ने आने वाले सीजन 4 की भी घोषणा कर दी है। आश्रम वेब सीरीज फैन्स को इतनी पंसद आई है, जिसकी बदौलत डायरेक्टर प्रकाश झा ने पिछले 3 सालों में सीरीज के तीन सीजन पहले ही रिलीज कर दिए हैं और चौथे सीजन के ऐलान के बाद फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आश्रम सीजन 4 में इस बार क्या खास होने वाला है।
आश्रम 4 का टीजर
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के करियर को तगड़ा बूस्ट अप देने वाली आश्रम वेब सीरीज अपने आप में बेहद खास है। बाबा निराला के किरदार में बॉबी ने पिछले तीन सीजन में काफी धूम मचाई है। ऐसे में जैसी ही आश्रम सीजन 4 का टीजर रिलीज किया गया, उसके बाद से सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल होने लगा है। हाल ही में एम एक्स प्लेयर की तरफ से आश्रम के सीजन 4 के टीजर को जारी कर दिया गया है। 1 मिनट के इस टीजर में आप देख सकते है कि बॉबी देओल खुद को भगवान कहते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं हर सीजन की तरह पुलिस उनके पीछे लगे हुई है। लेकिन आश्रम 4 में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या बाबा निराला पुलिस के हत्थे चढ़ता है या नहीं।
2023 में होगी रिलीज
आश्रम सीजन 4 का अगले साल 2023 में रिलीज किया जाएगा। हालांकि टीजर के साथ वेब सीरीज के मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में सीजन 3 के साथ-साथ फैन्स को आश्रम के नए सीजन की काफी उस्तुकता बनी हुई है। मालूम हो की शुक्रवार यानी 3 जून को आश्रम की सीजन 3 एम एक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुका है। इस बीच आश्रम सीजन 4 की घोषणा ने फैन्स को गुड न्यूज दे दी है। बता दें कि आश्रम 4 वेब सीरीज में बॉबी देओल, चंदन रॉय, अदिती पोहन्कर, तुषार पांडे, दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी और अनुप्रिया गोइनका जैसे कई सुपरस्टार अहम रोल में मौजूद हैं।