फिल्म दृश्यम से प्रेरित होकर महिला ने पति का किया मर्डर, पुलिस को मर्डर मिस्त्री सुलझाने में लगा 6 महीनों का वक्त
एमपी के अशोकनगर में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है। दृश्यम फिल्म देखकर वह पुलिस को चकमा दे रही थी। कभी नदी तो कभी बाथरूम में हत्या की बात कहती थी। छह महीने के बाद ब्लाइंड मर्डर केस से राज खुला है।
शहर में एक युवक की गुमशुदगी की शिकायत के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। मामले में लापता युवक की 6 माह पहले उसी की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए आरोपी पत्नी और प्रेमी ने दृश्यम फिल्म को बार-बार देखा। फिर पति के इलाज का बहाना बनाकर उसे अपने साथ ले गई। रास्ते में अपने प्रेमी के साथ मिलकर विदिशा जिले के शमशाबाद में पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
ममला मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले का है, जहां पर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। शहर के रहने वाले 35 वर्षीय सौरभ जैन की गुमशुदगी और हत्या की आशंका जताते हुए मृतक के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। परिजनों ने 13 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पूछताछ के लिए सबसे पहले पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके साथ रह रहे दीपेश भार्गव को हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ शुरू की।
थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सौरभ जैन के भाई ने शिकायत की थी। इसके बाद जब जांच की गई तो सामने आया कि शहर के रहने वाले सौरभ जैन की शादी आठ साल पहले ऋचा जैन से हुई थी। इस बीच ऋचा जैन और दीपेश भार्गव के बीच अफेयर शुरू हो गया। दोनों ने मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया। इसके बाद 23 फरवरी 2023 को आरोपी पत्नी सौरभ जैन का इलाज करने की बात कह कर यहां से ले गई। विदिशा के सिरोंज में ₹35000 में गाड़ी किराए से की।
पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी
दोनों ने विदिशा जिले शमशाबाद के पास कोलुआ के नजदीक सौरभ जैन की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। शमशाबाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। फिर 6 माह बाद मृतक के भाई की शिकायत के बाद जब मृतक की पत्नी और साथ में आरोपी प्रेमी को पुलिस ने पकड़ा है। पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना स्वीकारा।
दृश्यम फिल्म देखकर रची पति की मौत साजिश
इस दौरान आरोपी पत्नी और प्रेमी ने पति की मौत का प्लान। साथ ही साक्ष्य छुपाने के लिए दृश्यम फिल्म को बार-बार देखा। इसके बाद पति की हत्या करदी और फिर जब पुलिस ने पूछताछ की तो बार-बार पुलिस को अलग- अलग कहानी बताई। पहले तो आरोपियों ने सौरभ जैन के शव के टुकड़े कर के जलाने की बात कही। जब पुलिस ने हड्डियों को लेकर सवाल पूछा तो पहले शहर का कर्बला बताया। इसके बाद ओर नदी और फिर तुलसी सरोवर तालाब में शव की हड्डियां फेकना बताया।
उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस शव के टुकड़ों की तलाश करती थी। इस बीच आरोपियों ने पुलिस को विश्वास दिलाने के लिए बाथरूम में खून के निशान तक बता दिए।
मृतक के एटीएम से पैसे निकाल करते रहे अय्याशी
शमशाबाद में पति की हत्या करने के बाद आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी दोनों मृतक के एटीएम से लगातार पैसे निकाल कर अय्याशी में उड़ाते रहे। पत्नी स्कूल से बच्चे की टीसी निकालने गई तो पिता की मौत होना बताया, जिसके बाद मृतक के भाई ने पुलिस में शिकायत की।
पति के साढ़े ग्यारह लाख रुपए
इस दौरान पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मृतक सौरभ जैन ने अपनी 5 बीघा जमीन साढ़े 11 लाख रुपए में बेची थी। पैसे पत्नी के पास रखे हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक ट्रैक्टर भी फाइनेंस करवाया था। मृतक की पत्नी ने अपने किसी परिजन के यहां चलाने दे दिया था।