प्रयागराज: अभी तक कायम माफिया अतीक का खौफ, अब उसका साला करा रहा सरकारी जमीन पर कब्जा
आपराधिक किस्म के इन भूमाफिया ने डरा-धमका कर कुछ व्यक्तियों की भी जमीन पर कब्जा कर लिया है जिनकी ओर से शिकायतें भी शासन स्तर तक पहुंच गई हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर जाकर जांच करें और कड़ी कार्रवाई कराएं। पत्र में कहा गया है कि किसी भी दशा में सरकारी जमीन पर कब्जा न होने पाए।
सरकारी भूमि पर कब्जा करने के मामले में शासन सख्त हो गया है। शहर पश्चिमी क्षेत्र के कई मोहल्लों में माफिया अतीक अहमद के करीबियों द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा कर प्लाटिंग के बाद बेचने का मामला शासन तक पहुंच गया है। शासन ने इस प्रकरण में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लगभग 12 करोड़ की जमीन पर माफिया के करीबी कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे हैं।
एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यस की ओर से पुलिस कमिश्नर और डीएम को भेजे गए पत्र कहा गया है कि अतीक का साला जकी अहमद अपने करीबी इस्माइल व नबी अहमद के माध्यम से इन जमीनों पर कब्जा कर उन्हें बेच रहा है।
आपराधिक किस्म के इन भूमाफिया ने डरा-धमका कर कुछ व्यक्तियों की भी जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिनकी ओर से शिकायतें भी शासन स्तर तक पहुंच गई हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर जाकर जांच करें और कड़ी कार्रवाई कराएं।
पत्र में कहा गया है कि किसी भी दशा में सरकारी जमीन पर कब्जा न होने पाए। यदि किसी अधिकारी अथवा कर्मचारी की लापरवाही या फिर उनकी मिलीभगत की शिकायत मिले तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कराई जाए।
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए। उल्लेखनीय है कि अतीक के इन करीबियों में कई के खिलाफ आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। अतीक अहमद के जिदा रहने के दौरान भी ये भूमाफिया कई जमीन पर कब्जा कर चुके हैं।
डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि सरकारी जमीन हो अथवा किसी व्यक्ति की, कब्जा करने के मामले में सख्त कार्रवाई होगी। माफिया के करीबियों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा के मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। एसडीएम सदर से कड़ी कार्रवाई कराने को कहा गया है।