अतीक-अशरफ के तीनों शूटर्स नैनी से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट:तन्हाई बैरक में रखे गए हैं
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच के लिए 2 SIT गठित की गई हैं। इससे पहले, रविवार को सरकार ने न्यायिक अयोग का गठन किया था। यानी,अतीक-असरफ हत्याकांड की जाँच 3 लेवल पर की जिएगी।
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच के लिए 2 SIT गठित की गई हैं। पहली,DGP आरके विश्वकर्मा ने की है, और दूसरी, SIT प्रयागराज कमिश्नर रमित शर्मा ने गठित की है। इसके इतर रविवार को सरकार ने न्यायिक अयोग का गठन किया था।
हत्या के मामले में पूर्व IPS ऑफिसर अमिताभ ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में पेटीशन दाखिल की है। उन्होंने इस हत्याकांड की CBI जांचअर्वाने की मांग की है।
उधर, अतीक और उसके भाई अशरफ पर फायरिंग करने वाले शूटर्स अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी को नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया है। तीनों को तन्हाई बैरक में रखा गया है। नैनी जेल में अतीक का बेटा अली अहमद कैद है। ऐसे में गैंगवार के खतरे को देखते हुए तीनों शूटर्स की जेल बदल दी गई है।
प्रयागराज पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगाई। लेकिन कोर्ट ने इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं की। वेबसाइट Livelaw के मुताबिक, एडवोकेट विशाल तिवारी ने PIL दाखिल की है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में हत्याकांड की जांच कराने की मांग है। साथ ही 2017 से UP में अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच की अपील भी की है।
3 लेवल पर होगी अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच
SIT- 1: प्रयागराज कमिश्नर रमित शर्मा ने तीन सदस्यीय SIT गठित की है। इसमें प्रयागराज के ADCP क्राइम सतीश चंद्र, ACP सत्येंद्र प्रसाद तिवारी और इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच ओमप्रकाश को शामिल किया गया है।
SIT- 2: UP DGP आरके विश्वकर्मा ने भी SIT गठित की है। इसकी अध्यक्षता प्रयागराज जोन के ADG भानु भास्कर करेंगे। उनके साथ कमिश्नर प्रयागराज और FSL डायरेक्टर को भी शामिल किया गया है।
न्यायिक आयोग: गृह विभाग ने 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया है। यह 2 महीने के अंदर हत्याकांड की जांच करके शासन को रिपोर्ट सौंपेगा। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोग काम करेगा। इसमें रिटायर्ड DGP सुबेश सिंह और रिटायर्ड जिला जज बृजेश कुमार सोनी को शामिल किया गया है।