बाराबंकी: दबंगो ने अवैध कब्जे से जमीन को मुक्त कराने गए नायब तहसीलदार व राजस्व कर्मियों को कुचलने का किया प्रयास, चार के खिलाफ मुकदमा
बाराबंकी जिले में सरकारी जमीन पर प्लाटिंग होने की शिकायत पर अवैध कब्जेदारों ने पथराव करते हुए अधिकारियों की टीम पर हमला कर जान से मारने की कोशिश की।
बाराबंकी जिले में सरकारी जमीन पर प्लाटिंग होने की शिकायत पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर कथित रूप से अवैध कब्जेदारों ने पथराव करते हुए चार पहिया वाहन से कुचलने का प्रयास किया। शहर कोतवाली में चार लोगों को नामजद करते हुए कई अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समय विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
29 दिसंबर को शहर कोतवाली के लाल पुरवा निवासी रामसरन ने सरकारी जमीन में प्लाटिंग होने की शिकायत की थी। एसडीएम के निर्देश पर शनिवार शाम नायब तहसीलदार ऋतुराज शुक्ला कानून गो व लेखपालों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। लेखपाल सुनील कुमार तिवारी द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर के अनुसार पैमाइश के दौरान चक मार्ग पर प्लाटिंग पाई गई। इसे चिन्हित किया जा रहा था, मगर इसी दौरान रानू, विक्की, जितेंद्र पांडे, विशंभर ने अपने चार-पांच साथियों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और टीम पर ईंट फेंकने लगे। इस दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी को तेज गति से लाकर नायब तहसीलदार तथा टीम के अन्य सदस्यों को कुचलने का प्रयास किया गया। राजस्व अभिलेख और नक्शा फाड़ दिया। इसके बाद टीम को मौके से वापस लौटना पड़ा। एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया जाएगा।