भारत का पहला सुपरहीरो 'शक्तिमान' एक बार फिर से शुर्खियों में है। फिल्म की पहली झलक और लोगो रिलीज कर दिया गया है और इसी बीच मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' को एवेंजर्स से भी बड़ा सुपरहीरो बता दिया है।
भारत का पहला सुपरहीरो 'शक्तिमान' एक बार फिर से शुर्खियों में है। मुकेश खन्ना ने बीते दिनों ही इस बात का ऐलान किया है कि वह 'शक्तिमान' पर फिल्म लेकर आने वाले हैं और इस अनाउंसमेंट के बाद से ही 'शक्तिमान' के फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है। फिल्म की पहली झलक और लोगो रिलीज कर दिया गया है और इसी बीच मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' को एवेंजर्स से भी बड़ा सुपरहीरो बता दिया है।
मुकेश खन्ना ने इसके पीछे वजह भी बताई है कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि शक्तिमान के आगे मार्वल का कोई भी सुपरहीरो नहीं टिक सकता।
Brut India के साथ बातचीत में मुकेश खन्ना ने कहा, 'आयरन मैन, स्पाइडरमैन, या सुपरमैन। अगर आप किसी भी सुपरहीरो की शक्तियों से तुलना करेंगे तो शक्तिमान सब कुछ कर सकता है। अब हम उसे एक ग्लोबल सुपरहीरो बनाने जा रहे हैं। शायद हम उसे एवेंजर्स के भी सामने खड़ा करेंगे।' मुकेश खन्ना ने बताया कि क्योंकि अब शक्तिमान का मुकाबला सीधे एवेंजर्स के साथ है तो उन्हें फिल्म में उसकी शक्तियां बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए।
सोनी पिक्चर्स इस फिल्म को बैकअप कर रहा है और जहां तक शक्तिमान की शक्तियां बढ़ाए जाने की बात है तो मुकेश खन्ना ने बताया कि क्योंकि शक्तिमान को पंचभूतों (पंचतत्वों) से मिलाकर बनाया गया है इसलिए उसके भीतर हर तरह की शक्तियां मौजूद हैं। यानि शक्तिमान के भीतर ब्रह्मांड में मौजूद उन पांच एलीमेंट्स की ताकतें हैं जिससे पूरे ब्रह्मांड की रचना हुई है।
शक्तिमान फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद मुकेश खन्ना ने कहा, 'अगर आप मुझसे मेरी खुशी के बारे में पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि मुझे अब जाकर सुकून मिला है क्योंकि मैंने अपने फैंस से किया एक वादा पूरा किया है जिसके बाद मुझे एक संतुष्टि मिली है। पिछले 2 सालों से मेरे ऊपर ये भार बना हुआ था कि मुझे फिल्म की अनाउंसमेंट करनी है। मैं अब रिलैक्स हूं और बहुत खुश हूं।' बता दें कि फिल्म की कास्ट को लेकर अभी बहुत सी जानकारियां सामने आनी बाकी हैं।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...