अयोध्या में 2100 दीप जलाकर मनाया गया शौर्य दिवस, हनुमान गढ़ी में दीप जलाकर कारसेवकों को दी गई श्रद्धाजलि
अयोध्या के हनुमान गढ़ी की सीढ़ियों पर शौर्य दिवस पर दीप जलाया गया।
धार्मिक नगरी में विवादित ढांचे के विध्वंस की 30वीं बरसी के हिंदू समाज शौर्य दिवस के रूप में मना रहा है। अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी की सीढिय़ां 2100 गोबर से बने घी के दीप जलाए गए। । हनुमानगढ़ी के संतों ने विवादित ढांचे के ध्वंस का विजय उत्सव के रूप में मनाया। साथ ही कारसेवकों को श्रद्धांजलि दिया।
हनुमानगढ़ी के नागा संतों ने हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर दीपक जलाकर अपनी खुशी को जाहिर किया। नागा संत राजू दास ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए गर्व करने का दिन है। राम जन्मभूमि पर आज भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है। राजू दास के बताया कि दीप जलाने के साथ ही वैदिक मंत्रों के साथ आहुति दी गई।
कारसेवकों को दी श्रद्धांजलि
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों ने कुर्बानी दी थी, जिसे 30 वर्ष पूरे हो गए। लेकिन राम भक्तों की कुर्बानी बर्बाद नहीं गई। भव्य दिव्य मंदिर निर्माण चल रहा है। पूरे देश में शौर्य दिवस मनाया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विवाद खत्म
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने आपसी सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर मंदिर मस्जिद का विवाद खत्म हो गया। आज मंदिर बन रहा है दूसरी और मस्जिद का भी निर्माण शुरू हो गया है।