अयोध्या: रामनवमी के अवसर पर प्रात 3:30 बजे से होंगे प्रभु राम के दर्शन; VIP दर्शन पर 19 तक रोक
रामनवमी मेले की तैयारी की जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि केवल रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को रामलला की दर्शन अवधि में बदलाव किया जाएगा।
रामनवमी मेले की तैयारी की जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि केवल रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को रामलला की दर्शन अवधि में बदलाव किया जाएगा।
मंगला आरती के बाद ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः 3:30 बजे से अभिषेक, श्रगार एवं दर्शन साथ-साथ चलते रहेंगे। श्रृंगार आरती प्रातः 5:00 बजे होगी श्री रामलला का दर्शन एवं सभी पूजा-विधि यधावत साथ-साथ चलती रहेगी। भगवान को भोग लगाने के लिए समय-समय पर अल्पकाल को पर्दा रहेगा। श्रद्घालुओं से निवेदन है कि पर्दा बन्द रहने के समय धैर्य बनाकर रखें एवं श्री राम नाम संकीर्तन व प्रभु का भजन करते रहे। रात्रि 11:00 बजे तक दर्शन का क्रम पूर्ववत चलता रहेगा।परिस्थिति अनुसार भोग एवं शयन आरती होगी। शयन आरती के बाद प्रसाद मन्दिर निकास मार्ग पर मिलेगा।
- दर्शनाथी अपना मोबाइल, जूता, चप्पल, बड़े-बैग एवं प्रतिबंधित सामग्री आदि जितना दूर सुरक्षित रखकर आएंगे, दर्शन में उतनी ही अधिक सुविधा होगी।
- सभी प्रकार के वीआईपी दर्शन 19 अप्रैल तक बंद रहेंगे। 19 अप्रैल तक सुगम दर्शन पास, वी.आई.पी. दर्शन पास, मंगला आरती पास, बंगार आरती पास एवं शयन आरती पास नहीं बनेंगे अर्थात किसी भी प्रकार के पास जारी नहीं किए जाएंगे। अर्थात उपरोक्त दिनों में सभी सुविधाएँ निरस्त रहेगी।
- सुग्रीव किला के नीचे, बिड़ला धर्मशाला के सामने, श्री रामजन्मभूमि प्रवेश द्वार पर 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' द्वारा यात्री सेवा केन्द्र बनाया गया है जिसमें जन-सुविधाएँ उपलब्ध है।
- श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में संपन्न होने वाले सभी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में लगभग 80 से 100 स्थानों पर एल.ई.डी. स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा। यह कार्य प्रसार भारती द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्य क्षेत्र की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया गया है। इसका सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा।
- चम्पत राय ने अपील किया है कि श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि केवल राम नवमी के दिन सभी कार्यक्रमों का आनन्द घर बैठे अथवा जो जहाँ हो, मोबाइल पर, टेलीविजन पर और स्थान-स्थान पर लगी हुई एल.ई.डी. स्क्रीन पर देखकर, प्रभु श्री राम जी की कृपा प्राप्त कर, जीवन धन्य करें। राम नवमी के बाद अपनी सुविधानुसार अयोध्या धाम आकर प्रभु श्री रामलला जी के दर्शन लाभ कर, प्रसाद ग्रहण करें। राम नवमी के दिन अनावश्यक भाग-दौड और परेशानी से बचें।