बांदा: 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने बताई हैरान करने वाली वजह
कोतवाली निरीक्षक मनोज शुक्ला ने बताया कि अभी आत्महत्या करने की कोई वजह स्पष्ट नहीं हुई। कयास लगाया जा रहा है कि पढ़ाई को लेकर घर में उसे मोबाइल चलाने से मान करते हुए किसी ने डांट दिया है। जिसके चलते उसका आत्मघाती कदम उठाया है। इकलौते बेटे की मौत से उसके पिता व मां डा. रमा गुप्ता बेहाल हैं।
जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के पीआरओ के पुत्र ने डिप्रेशन के चलते तीसरी मंजिल के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके बचाने के लिए चाचा दीवार कूदा तो वह घायल हो गया। घर का इकलौता चिराग होने से स्वजन बेहाल हैं। पुलिस पढ़ाई के लिए मोबाइल चलाने से मना करने पर आत्मघाती कदम उठाने की आशंका जता रही है।
घटना को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भीड़ रही है। छोटी बाजार मुहल्ला निवासी पीआरओ दिलीप गुप्ता का 14 वर्षीय पुत्र कुंवर शहर के सेंट मेरी स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र था। रविवार रात करीब 12 बजे उसने मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे में दुपट्टे से फंदा लगा लिया। स्वजन कुछ देर बाद वहां पहुंचे तो वह टीन शेड में लगे लोहे के एंगल से फंदे में लटका था। उसे बचाने के लिए चाचा मुन्ना दीवार कूदकर अंदर गया तो उसके पैरों में चोट आई। स्वजन ने भागकर कालवन गंज चौकी में सूचना दी। लेकिन इस बीच उसकी मौत हो चुकी थी।
राज्य मंत्री, भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता, पूर्व चेयर मैन राजकुमार राज, ब्लाक प्रमुख तिंदवारी, जसपुरा व बड़ोखर आदि ने घर व अंतिम संस्कार में शामिल होकर स्वजन को ढांढस बंधाया। उनके करीबी भाजपा नेताओं ने बताया कि रात में पीआरओ घर पहुंचे तो उन्हें बेटा कुछ परेशान दिखा था। हालांकि, उनके पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया था। बाद में उसने यह कदम उठाया है।
कोतवाली निरीक्षक मनोज शुक्ला ने बताया कि अभी आत्महत्या करने की कोई वजह स्पष्ट नहीं हुई। कयास लगाया जा रहा है कि पढ़ाई को लेकर घर में उसे मोबाइल चलाने से मान करते हुए किसी ने डांट दिया है। जिसके चलते उसका आत्मघाती कदम उठाया है। इकलौते बेटे की मौत से उसके पिता व मां डा. रमा गुप्ता बेहाल हैं।
पढ़ाई व खेल में था होशियार
रिश्तेदारों व पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि वह पढ़ाई व खेल में होशियार होने के साथ मिलनसार स्वभाव का था। मिलनसार स्वभाव की वजह से वह जल्दी सभी के बीच में घुल-मिल जाता था। कुछ ही दिन पहले वह लखनऊ से बैडमिंटन की प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता खेल कर लौटा था। रोजाना स्टेडियम बैंडमिंटन का अभ्यास करने जाता था।
खिलाड़ियों ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
भाजपा नेता के पुत्र कुंवर गुप्ता के अंतिम संस्कार में उनके कोच शैलेंद्र कुशवाहा व अन्य साथी बैडमिंटन खिलाड़ी भी शामिल हुए। शाम को स्टेडियम में उन्होंने बैडमिंटन हाल में दो मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ दुख जताया है। इस मौके पर क्रिकेट कोच जितेंद्र यादव, वालीबाल कोच अभिषेक, अमित कुमार मंडल व कौशल आदि के साथ खिलाड़ी भी उपस्थित रहे हैं।