बाराबंकी: बंदूक की नोंक पर करवाया इलाज, फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लेकर अस्पताल पहुंचा बेखौफ दबंग, जख्मी पैर का मुफ्त में कराया इलाज
एक निजी अस्पताल में एक दबंग पिस्टल के दम पर इलाज कराने जा पहुंच रहा है। हुबहू फिल्मी स्टाइल में दबंग हाथों में पिस्टल लिए पिछले तीन दिनों से अस्पताल में आ रहा है। वो जैसे ही डॉक्टर के केबिन में पहुंचता है, बिना कुछ कहे, पिस्टल मेज पर रख देता है।
बाराबंकी के एक निजी अस्पताल में एक दबंग पिस्टल के दम पर इलाज कराने जा पहुंच रहा है। हुबहू फिल्मी स्टाइल में दबंग हाथों में पिस्टल लिए पिछले तीन दिनों से अस्पताल में आ रहा है। वो जैसे ही डॉक्टर के केबिन में पहुंचता है, बिना कुछ कहे, पिस्टल मेज पर रख देता है। इसके बाद अपना इलाज करवाता है और सीना चौड़ा कर के वापस चला जाता है। पूरा मामला CCTV में कैद हो गया है।
अस्पताल स्टाफ का आरोप है कि दबंग ने अस्पताल में पहुंच जमकर गालियां देता है। सभी को धमकाते हुए उसने अपना इलाज करवाता और बिना पैसे दिए ही चला जाता है। डॉक्टर की मानें तो वो रात गए अस्पताल में एंट्री लेता है। अब इस मामले अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को की है।
दर्द से कराहते हुए पैर स्टूल में रखा, फिर बंदूक की नोंक पर इलाज करवाया
पूरा मामला जिले के कोतवाली और कस्बा रामसनेही घाट का है। यहां अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र के चकपुरवा गांव के रहने वाले जगजीत सिंह का मुरारपुर मोड़ पर मन्नत हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेन्टर है। यहां 9 जुलाई, फिर 11 और 13 जुलाई को रात करीब 10 बजे के आसपास एक दबंग पिस्टल लेकर दाखिल हुआ।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पहली बार, जब दबंग आया। तो उसने स्वास्थ्यकर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए अपना इलाज कराया। बतौर साक्ष्य अस्पताल प्रबंधन ने एक CCTV फुटेज भी दिखाया। इस फुटेज के मुताबिक टी-शर्ट और जींस में, कंधे पर भगवा रंग का गमछा डाले, एक दबंग पिस्टल लिए डॉक्टर के केबिन में पहुंचता है। दहशत में केबिन में मौजूद डॉक्टर उसकी तरफ कुर्सी बढ़ाते हैं। इसके बाद वो वहां पिस्टल दिखाते हुए, इसे मेज पर रख देता है। फिर अपने जख्मी पैर रख इलाज करने के लिए इशारा करता है।
''लेडीज के सामने यार कैसे कह दिया...?''
अस्पताल के डॉ. जगजीत सिंह ने कहा, ''यहां नशे के लती लोग रात में घुमते-फिरते हैं। चोटिल हो जाते हैं, तो अस्पताल पहुंच जाते हैं। उस रात भी वो आया था। उसका नाम आदर्श सिंह है। वो लेडीज नर्स से इलाज करने की बात करते हुए गालियां दे रहा था। जब मैंने कहा अरे यार यहां आओ मैं पट्टी कर देता हूं, तो वो भड़क गया। उसने मुझसे कहा कि यार किसे कहा, मैंने कहा भाईचारे में यार बोल दिया, तब उसने कहा कि लेडीज के सामने यार कैसे बोला.. कैसे बोला यार, तब मैंने सॉरी बोला और वहां से चला गया। फिर उसे दूसरे केबिन में ले जाया गया। हां उस समय उसने कमर में पिस्टल लगा रखी थी।''
इस बाबत, डॉ. जगजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के घुनौली ठाकुरान का रहने वाला दबंग आदर्श सिंह पिछले तीन-चार दिनों से उनके हॉस्पिटल में अपने अन्य साथियों के साथ रात्रि में अवैध असलहा लेकर आता है। दबंग आदर्श सिंह हास्पिटल में घुसकर डॉक्टर व अन्य स्टाफ को गन्दी-गन्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देता है।
जगजीत सिंह ने बताया कि इस घटना से हॉस्पिटल के डाक्टर व स्टाफ में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। जिससे वह भी भयभीत और परेशान हैं। पूरी घटना हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड है। पीड़ित ने दबंग पर कार्रवाई की मांग की है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष का कहना, ''पूरे मामले के बाद आरोपी आदर्श सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से जो असलहा बरामद हुआ है। वह नकली है। इसी के दम पर वो रौब जमा रहा था।''