बाराबंकी: बाइक से जा रहे परिवार से लूटपाट, एक आरोपी के पकड़े जाने पर आरोपियों ने चौकी पर किया हमला
अपने साथी को छुड़ाने के लिए करीब आधा दर्जन दबंग पुलिस चौकी पर पहुंच गए। दबंगों ने चौकी पर मौजूद सिपाही से अभद्रता और नोंक-झोंक की।
बाराबंकी में बाइक पर जा रहे एक परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट की। आरोप है कि दबंगों ने महिलाओं के गहने भी छीन लिए। पीड़ित परिवार ने कुछ दूर स्थित पुलिस चौक पर पहुंचकर आपबीती बताई। इसके बाद चौक पर मौजूद एक सिपाही तत्काल मौके पर गया और भाग रहे एक आरोपी दबंग को पकड़ लाया।
अपने साथी को छुड़ाने के लिए करीब आधा दर्जन दबंग पुलिस चौकी पर पहुंच गए। दबंगों ने चौकी पर मौजूद सिपाही से अभद्रता और नोंक-झोंक की। पूरा मामला मसौली थाना क्षेत्र के तिलोकपुर पुलिस चौकी के पास का है। यहां बाइक से जा रहे परिवार को ट्रैक्टर-ट्राली सवार दबंग युवकों ने रोका लिया।
ट्रैक्टर-ट्राली आगे लगाकर रोकी बाइक
बाइक सवार व्यक्ति ने बताया कि उसके साथ उनकी पत्नी, बच्ची और एक अन्य महिला रिश्तेदार थी। पीड़ित का आरोप है कि ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार दबंगों ने उनकी बाइक रोक ली, उसके बाद अभद्रता और मारपीट कर गहने छीन लिए। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह और रोती बिलखती महिलाएं पास में ही पुलिस चौकी पहुंची।
युवक को छुड़ाने पहुंचे साथी दबंग
चौकी पर तैनात सिपाही मौके पर गया और भाग रहे एक आरोपी दबंग को पकड़कर चौकी में ले आया। युवक की सूचना पर कुछ ही देर में आधा दर्जन दबंग युवक पुलिस चौकी पर आ गए। अपने साथी को छुड़ाने के लिए दबंग युवक सिपाही से अभद्रता करने लगे। धक्का-मुक्की में सिपाही की वर्दी पर लगी नेम प्लेट नोच ली और वर्दी का एक बटन भी टूट गया।
चौकी पर दबंगई देख पहुंचे ग्रामीण
उधर चौकी पर दबंगई होती देख मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने सिपाही की मदद की और पांच दबंगों को दबोच लिया। सूचना पर मसौली थाने से भी भारी संख्या में पुलिस बल चौकी पर आ गया। पीड़ित महिलाओं ने दबंग युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। मसौली पुलिस का कहना है कि आरोपी हिरासत में हैं। पीड़ित की तहरीर मिली है जांच की जा रही।