बाराबंकी: सपा विधायक पर ठेकेदार से कमीशन मांगने का आरोप, ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक ने दी सफाई
इस पूरी बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद सपा विधायक हाफिज फरीद महफूज किदवई ने अपनी सफाई दी है।
बाराबंकी में सपा के एक विधायक का फोन पर ठेकेदार से कमीशन को लेकर ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ठेकेदार बता रहा है कि विभाग आपके नाम से 10 परसेंट कमीशन देने के बाद पेमेंट की बात कह रहा है। ऑडियो में बात कर रहे शख्स का कहना था कि क्या आप विभाग से अंदर परसेंट कमीशन लेते हैं, शायद इसी के चलते विभाग हमारा पेमेंट नहीं कर रहा है।
इस पूरी बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद सपा विधायक हाफिज फरीद महफूज किदवई ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह ऑडियो एडिट करके वायरल किया गया है। वायरल करने वाले भी हमारे विधानसभा के ही जानने वाले लोग हैं। विधायक ने कहा कि मैं 6 बार विधायक रहा हूं। आज तक ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई है। मुझे बदनाम करने के लिए यह ऑडियो वायरल किया गया है।
6 बार विधायक रह चुके हैं फरीद महफूज किदवई
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जहां पर समाजवादी पार्टी से हाजी फरीद महफूज किदवई मौजूदा सपा विधायक हैं। ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि रामनगर क्षेत्र के ही एक ठेकेदार के द्वारा सपा विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई को फोन किया जाता है, जिसमें सपा विधायक से बात कर रहा शख्स बता रहा है कि विभाग के लोग 10 परसेंट विधायक का कमीशन मांग रहे हैं। विधायक का कमीशन देने के बाद ही पेमेंट की बात कही जा रही है।