बाराबंकी: मास्टर की से चुराते थे गाड़ियां, 19 बाइकों के साथ पांच को दबोचा... गैंग के निशाने पर रहता था ये इलाका
बाराबंकी में बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में खड़ी गाड़ियों पर यह गैंग हाथ साफ करता था। इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इन चोरों ने बाराबंकी में कचहरी और मेला परिसर से ज्यादातर बाइक चोरी की गई थी।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक बड़े बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है। कोतवाली नगर पुलिस ने कचहरी, अस्पताल और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों से खड़ी बाइकों की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पांच युवकों को दबोचा है। इनके पास से चोरी की 19 बाइकों के साथ मास्कर, पेचकस, प्लास बरामद किए गए हैं। गैंग के दो सदस्य अभी भी फरार हैं। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से बाइकों की चोरी की वारदातें सामने आ रही थीं। यह पता चला कि नगर के मयूर मोटल्स के पीछे कुछ लोग बाइकों को सस्ते में बेचने का काम करते हैं। सतरिख इलाके के एक होटल के पीछे इनका एक अड्डा भी था।
शनिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के नेतृत्व में टीम ने मोहम्मदपुर के गैंगलीडर रिषेद, बलवीर, बस्तौली के सुरेंद्र कुमार, बस्तियां के रंजीत कुमार और उन्नाव के पुत्तन को मौके से दबोच लिया। इनके पास से 19 बाइकें, दो पेचकस और प्लास बरामद किए गए। जबकि गैंग के दो सदस्य फरार हैं। एसपी ने बताया कि आरोपित रंजीत नंबर प्लेट के साथ ही चेसिंस और इंजन नंबर को खुरच कर बदलने का काम भी करता था। ऐसे में वास्तविक नंबर पता करने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की मदद ली जाएगी। इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में बनाते थे निशाना
आरोपियों के मुताबिक, वह लोग कचहरी, अस्पताल और धार्मिक स्थलों के आसपास खड़ी बाइकों में मास्टर की लगाकर चिह्नित करते थे। इसके बाद दूसरा साथी उस बाइक को लेकर भाग जाता था। ज्यादातर वारदात सुबह 11 से दो बजे के बीच अंजाम दी जाती थी। कई बार लॉक तोड़कर भी बाइक चोरी की गईं। इन आरापियों ने सतरिख के बूढ़े बाबा की मजार पर 13 से 15 मई के बीच लगे मेले से भी कई बाइकें चोरी किया जाना स्वीकार किया। वहीं लखनऊ के इलाकों से चोरी गई बाइकें भी इनके पास मिली हैं।