बाराबंकी: निर्दयी सरकारी टीचर की करतूत, कड़ी धूप में बच्चों से ढुलवाई ईंट; हाथों में छाले दिखाते हुए बोले नौनिहाल- मना करने पर होती है पिटाई
घर पहुंचे नौनिहालों ने अपने परिजनों को जब हाथों में पड़े छाले दिखाए, तो सभी आक्रोशित हो उठे।
बाराबंकी जिले के त्रिवेदीगंज क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने की जगह, उनसे बाल मजदूरी करवायी जा रही है। कड़ी धूप में ईंट ढुलवाई जा रही है। इस काम का विरोध करने पर बच्चों की पिटाई की जाती है। घर पहुंचे नौनिहालों ने अपने परिजनों को जब हाथों में पड़े छाले दिखाए, तो सभी आक्रोशित हो उठे।
मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने अध्यापक पर नाराजगी जताते हुए, जमकर भला बुरा कहा और शिकायत लेकर गांव के प्रधान के पास भी गए। प्रकरण पर प्रधान का कहना है कि अक्सर बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जाते हैं, हम किसी तरह सरकारी स्कूल में बच्चे भिजवा रहे हैं। प्रधान का कहना है कि हम स्कूल के टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।
बच्चों ने स्कूल जाने से किया इनकार
पूरा मामला विकास खंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लोनीकटरा का है। यहां स्कूल मे छुट्टी के बाद घर पहुंचे नौनिहाल बच्चो ने अपना दर्द बयां करते हुए परिजनों को पूरी बात बताई। घर पहुंचे नौनिहाल बच्चों का कहना था कि अब हम स्कूल नहीं जाएंगे। मास्टर साहब हम सब को पढ़ाने के बजाए, हम से ईंट ढुलवाते हैं, मना करने पर मारते पीटते हैं।
बच्चों का कहना है कि ईंट ढोते-ढोते हमारे हाथो मे छाले पड गए हैं। इधर, स्कूल पहुंचने पर पता चला कि छुट्टी के बाद से संबंधित अध्यापक घर चला गया है। वहीं उसका फोन स्विच ऑफ मिला। बहरहाल, इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।