बाराबंकी: व्यापारी ने ऑनलाइन मंगाए बीज, निकले नमक के पैकेट, दर्ज कराया मुकदमा; पहले भी कई व्यापारी के साथ हो चुकी है ठगी
व्यापारी की दुकान पर जब बीज का कोरियर आया तो उसमें बीजों की जगह नमक के पैकेट निकले। जिसे देखकर व्यापारी दंग रह गया।
बाराबंकी में बीज भंडार की दुकान चलाने वाला एक व्यापारी सीड्स खरीदने में ठगी का शिकार हो गया। व्यापारी ने एक प्राइवेट लिमिटेड फार्म से कोरियर के द्वारा बीज मंगवाए थे। व्यापारी ने बीजों का पूरा पेमेंट भी कर दिया था। व्यापारी की दुकान पर जब बीज का कोरियर आया तो उसमें बीजों की जगह नमक के पैकेट निकले। जिसे देखकर व्यापारी दंग रह गया।
व्यापारी ने दूसरा पैकेट खोला तो उसमें भी नमक के ही पैकेट निकले। ठगी का शिकार होने के बाद व्यापारी ने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि कई व्यापारी इसी तरह लाखों की ठगी का शिकार हो चुके हैं।
पूरा मामला सफदरगंज क्षेत्र का है। यहां सफदरगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास सदाशिव नाम के व्यापारी की मेसर्स एग्री जंक्शन सेंटर के नाम से दुकान है। दुकानदार सदाशिव ने मेसर्स नोन यू सीड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बीज के ऑर्डर दिए थे। इन बीजों का पूरा भुगतान भी ऑनलाइन और आरटीजीएस के माध्यम से कर दिया था। जिसके बाद कंपनी ने मारुति कोरियर के माध्यम से व्यापारी को दो गत्तों में बीज भेजे।
व्यापारी ने जब गत्तों को खोला तो उसमें बीजों की जगह नमक के पैकेट रखे हुए थे। व्यापारी सदाशिव ने बताया कि मारुति कोरियर द्वारा प्राप्त मटेरियल में पहला बॉक्स खोलने के बाद मुझे बीज के बदले नमक के 5 पैकेट मिले जिसे देख कर बहुत बड़ा झटका लगा।
दूसरा बॉक्स खोलते समय किसानों की मौजूदगी में उसका वीडियो बनाना शुरू किया जिसमें बीज के बदले 2 नमक के पैकेट मिले। जिसको लेकर अन्य व्यापारियों से संपर्क किया तो पता चला की इस तरह के धोखाधड़ी उनके साथ भी पहले हो चुकी है। व्यापारी ने सफदरगंज कोतवाली में पूरे प्रकरण को लेकर शिकायती पत्र दिया है।