बाराबंकी: ग्रामीणों ने संदिग्धों को बनाया बंधक, राजस्थानी लोगों के पास से लाखों की नगदी व कैश बरामद; बोले-पशुओं को चराने आए थे
पुलिस को इन लोगों के पास से लाखों रुपए का कैश और भारी मात्रा में जेवरात भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
बाराबंकी में गुरुवार देर शाम राजस्थान राज्य के लोगों के साथ कई गोवंश दिखे। क्षेत्र में ये सभी घूम रहे थे। इस पर चोरी की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजस्थानी मूल के लोगों को छुड़ाया और हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस को इन लोगों के पास से लाखों रुपए का कैश और भारी मात्रा में जेवरात भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
पूरा मामला बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरी महार गांव के पास का है। यहां पर ग्रामीणों ने रात्रि के समय में लगभग 25 मवेशियों के साथ राजस्थान राज्य के निवासी 25 से ज्यादा पुरुष और महिलाओं को घूमते हुए देखा। ग्रामीणों को बीते कई दिनों से क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं को देखते हुए चोर होने का अंदाजा लगा।
राजस्थानी लोगों के पास से जेवरात और कैश बरामद
इसके चलते ग्रामीणों ने रामनगर कोतवाली पुलिस को इन लोगों के बारे में सूचना दी। साथ ही इन सभी लोगों को बंधक बना लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुरुषों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है राजस्थानी मूल निवासी इन लोगों के पास से पुलिस को लाखों रुपए का गैस और भारी मात्रा में जेवरात भी बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि उनके राज्य में चारा पानी की भीषण कमी पड़ गई है। इसके चलते वह अपने राज्य से सैकड़ों गोवंशीय मवेशियों को लेकर के उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मवेशियों को चारा पानी खिलाने के लिए लेकर आए हैं। उनके साथ में पुरुष महिलाएं और बच्चे हैं। उनके खाने पीने के लिए वह अपने राज्य से रुपए भी लेकर आए हैं, ताकि उनको दिक्कत ना हो इसीलिए वह आस-पास के गांव में अपने मवेशियों को चारा पानी खिलाते हैं।
हालांकि ग्रामीणों के द्वारा जत्थे में पकड़े गए लोगों के गाय चराने की आड़ में चोरी की वारदात में शामिल होने की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी थी। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी पुरुषों से पूरे मामले की गहनता से पूछताछ कर रहे हैं।