बाराबंकी: अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर; घात लगाकर हमलावरों ने किया वार
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अन्य अधिवक्ता पहुंचे और घायल अधिवक्ता को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया।
बाराबंकी जिले में सिरौलीगौसपुर तहसील से घर जा रहे एक वकील पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में अधिवक्ता को काफी गंभीर चोटें आई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अन्य अधिवक्ता पहुंचे और घायल अधिवक्ता को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों ने अधिवक्ता की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बाद वकीलों में रोष व्याप्त है। नाराज वकील सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के खजुरिया गांव के पास की है। यहां बृहस्पतिवार की शाम सिरौलीगौसपुर तहसील से अपना काम खत्म करके अधिवक्ता त्रिपुरारी नाथ मिश्रा अपने बाराबंकी आवास जा रहे थे। सिरौलीगौसपुर तहसील से अधिवक्ता जब खजुरिया गांव के पास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद कुछ अज्ञात लोगों ने इन पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में अधिवक्ता बुरी तरह घायल हो गए। वही अज्ञात हमलावर पिटाई के बाद मौके से फरार हो गए।
घायल अधिवक्ता ने इसकी सूचना अपने अन्य साथियों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कई अन्य अधिवक्ता पहुंच गए। मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल अधिवक्ता को एंबुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया।
यहां पर मौजूद डॉक्टरों ने अधिवक्ता की हालत को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल की। घटना के बाद वकीलों में रोष व्याप्त है। नाराज वकील सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।