बाराबंकी: जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत, बाइक से तीन युवक जा रहे थे लखनऊ
बाराबंकी जिले में अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। इन घटनाओं के बाद पारिजनों में कोहराम मचा है।
बाराबंकी जिले में अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। इन घटनाओं के बाद पारिजनों में कोहराम मचा है। मंगलवार रात करीब 11:30 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के शुगर मिल कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार (23) अपने दो मित्रों केशव और सचिन के साथ लखनऊ जा रहा था। तीनों एक ही बाइक पर थे। इस दौरान कुरौली के पास किसी अज्ञात बहन ने बाइक में टक्कर मार दी। सड़क पर पड़े तड़प रहे तीनों को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया जहां अभिषेक की मौत हो गई। अभिषेक पावर कारपोरेशन में संविदा कर्मी था। उसने हेलमेट लगा रखा था मगर टक्कर इतनी भीषण थी कि शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट आई। उसकी मौत से पूरा परिवार बेहाल है।
उधर, मंगलवार की देर शाम हैदरगढ़ कोतवाली इलाके के करौंदी गांव के रामनरेश (65) लखनऊ सुल्तानपुर हाइवे पर अमिलाहरा के पास सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान लखनऊ की ओर जा रही डीसीएम की टक्कर की गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, सफदरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ अयोध्या हाईवे किनारे बधौरा गांव के गांव का किसान अंबर प्रसाद (37) ठेलिया पर पुआल लाद कर जा रहा था। इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने कर वाले को दौड़ आया तो वह कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से अंबर को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां दे रात उसने दम तोड़ दिया। मृतक के तीन बेटे हैं। जिसमें एक का विवाह हो चुका है। वहीं, असंद्रा थाना क्षेत्र के मोती का पुरवा गांव निवासी सलमान (35) को हैदरगढ़ रामसनेहीघाट मार्ग पर देवीगंज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इलाज के दौरान सलमान ने दम तोड़ दिया।