बाराबंकी: विदेश भेजने के नाम पर युवकों से ठगी, जालसाजों ने नौकरी के नाम पर युवक को दिया टूरिस्ट वीजा
युवक को ठगी की जानकारी तब हुई जब उसे नौकरी के नाम पर जालसाजों ने टूरिस्ट का वीजा दिया। टूरिस्ट का वीजा देखने के बाद युवक को ठगी की जानकारी हुई।
बाराबंकी जिले में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से जालसाजों ने ठगी कर ली। युवक को ठगी की जानकारी तब हुई जब उसे नौकरी के नाम पर जालसाजों ने टूरिस्ट का वीजा दिया। टूरिस्ट का वीजा देखने के बाद युवक को ठगी की जानकारी हुई। जिसके बाद युवक ने थाने पहुंचकर जालसाज एजेंट के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है। युवक का कहना है कि विदेश जाने के लिए उसने अपनी गाड़ी बेच दी और बैंक से कर्ज भी लिया है। अब एजेंट पैसे वापस नहीं कर रहा है।
मामला बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के करोरा गांव का है। यहां के रहने वाले युवक गया प्रसाद ने विदेश जाने के लिए एक एजेंट से संपर्क किया था। गया प्रसाद का कहना है कि विदेश जाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे जिसके लिए उसने अपनी गाड़ी बेच दी और बैंक से कर्ज भी लिया। जिसके बाद एजेंट को 90 हजार रुपया दिया। लेकिन एजेंट ने नौकरी के नाम पर टूरिस्ट वीजा हमें दे दिया।
टूरिस्ट वीजा देखने के बाद गया प्रसाद ने एजेंट से संपर्क किया बार-बार गया प्रसाद के कहने पर एजेंट ने उसे आधा रुपया वापस कर दिया लेकिन अब एजेंट बाकी बचा रुपया वापस नहीं कर रहा है। इससे परेशान युवक ने थाने पहुंचकर जालसाज एजेंट के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।