बाराबंकी: भूमाफिया संजय सिंगला की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, तालाब पर किया गया अवैध कब्जा हटवाया
कब्जे पर एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, तहसीलदार चंद्रकांत त्रिपाठी और जिला प्रशासन की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया और उसकी अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को गिराकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध रुप से कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ एक के बाद एक बड़े एक्शन से उनकी दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। इसी क्रम में एक बार फिर भूमाफिया संजय सिंगला द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, तहसीलदार चंद्रकांत त्रिपाठी और जिला प्रशासन की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया और उसकी अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को गिराकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। बुलडोजर से तालाब की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को भी हटवाया गया।
कार्रवाई के दौरान SDM भी मौजूद रहे
एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी के मुताबिक बाराबंकी के भूहेरा में भूमाफिया संजय सिंगला द्वारा गाटा संख्या 332/.924 और गाटा संख्या 361/.493 पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। जिसमें से गाटा संख्या 332/.924 अभिलेखों में तालाब दर्ज है और संख्या 361/.493 अभिलेखों में खलिहान दर्ज है। इन जमीनों पर सिंगला द्वारा अवैध रुप से कब्जा करके प्लाटिंग पर निर्माण का काम किया गया था।
कई अन्य नामों का भी खुलासा
दरअसल जमीनों पर अवैध कब्जों आदि के आरोप में संजय सिंगला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। संजय सिंगला पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है और जेल भेजा गया। पुलिस ने उसके सहयोगियों के नामों का भी खुलासा किया है। इनमें मिथलेश वर्मा निवासी रफीनगर, गुंजन वर्मा निवासी फतेहाबाद, यशवंत रावत निवासी मरौचा सिलौटा, सिद्धार्थ निवासी शिवपुरी कॉलोनी, बक्शी का तालाब लखनऊ, संजय सिंगला की पत्नी मंजू सिंह सिंगला निवासी गोमती नगर लखनऊ, अंतिम शुक्ला निवासी बांसगांव थाना दरियाबाद, अकरम निवासी छोटी लाइन, अविनाश चंद्र पाण्डेय निवासी उसरारी बुर्ज जिला मऊ, सुरेंद्र कुमार यादव निवासी जियामऊ हजरतगंज लखनऊ, ओमनरायन यादव निवासी गोमतीनगर विस्तार लखनऊ, ओमप्रकाश निवासी भगौली थाना बड्डूपुर, मालती देवी निवासी सरैया सेठ थाना रामपुरकला जिला सीतापुर, शैन तिवारी उर्फ सुजीत कुमार व अमित कुमार वर्मा निवासी रफीनगर शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए एएसपी उत्तरी पूर्णेंदु सिंह, सीओ सिटी नवीन सिंह और सीओ रामनगर डॉ. बीनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई हैं।