बाराबंकी: अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा, 11 मोटरसाइकिल के साथ 4 सदस्य गिरफ्तार; नेपाल और बहराइच में बेचते थे
बाराबंकी के फतेहपुर पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर बाइक बरामद कर सभी को जेल भेज दिया।
बाराबंकी पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस को 11 मोटरसाइकिल और एक अवैध असलहा बरामद हुआ है। चोर जनपद तथा गैर जनपदों में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देकर बाइकों को सस्ते दामों पर नेपाल और बहराइच जनपद में बेचते थे। बाराबंकी के फतेहपुर पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर बाइक बरामद कर सभी को जेल भेज दिया।
फतेहपुर थानें की पुलिस टीम ने सूचना पर चार अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर लालजी यादव, सूरज यादव, बासुदेव और ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इन अभियुक्तों का एक सक्रिय वाहन चोरी का गैंग है। यह गैंग बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में भीड़-भाड़ वाले स्थान जैसे बैंक के बाहर धार्मिक स्थलों के बाहर से मास्टर चाभी के माध्यम से वाहन चोरी करते थे। गिरफ्तार किए गए इन चार शातिर वाहन चोरों में जो लालजी यादव है वह इस वाहन चोर गैंग का सरगना है।
फर्जी नम्बर का करते थे प्रयोग
गिरफ्तार किए गए यह शातिर चोर चोरी की गई मोटर साइकिलों को नेपाल और बहराइच के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर 5-10 हजार रुपयों में बेच देते थे। चोरी पकड़ी ना जाए औऱ पुलिस से बचे रहे इसके लिए यह शातिर चोर मोटर साइकिल का नम्बर बदल कर फर्जी नम्बर डाल देते थे। गिरफ्तार किया गया इस गैंग का सरगना लालजी यादव जलूहामऊ मजरा पतीहा पुरवा थाना मसौली जनपद बाराबंकी का रहने वाला है। सूरज यादव अहिरनपुरवा थाना हरदी जनपद बहराइच का रहने वाला है। बासुदेव टेपरा सही थाना हरदी जनपद बहराइच और ओम प्रकाश कस्बा व थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी का रहने वाला है।