बाराबंकी: शादी के 3 महीने बाद शिक्षिका की मौत, मायके वालों ने बैंक मैनेजर पति पर लगाया हत्या का आरोप
जानकारी मिलते ही आनन-फानन में बाराबंकी जिले के पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत करवाया।
बाराबंकी में कुछ लोग एक महिला का शव लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंच गए। उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की दहेज के लिए हत्या कर दी है। अब हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए उन लोगों ने शव को फांसी के फंदे से लटका दिया है।
परिजनों ने बताया कि 3 महीने पहले ही उन्होंने अपनी बेटी की शादी लखनऊ से की थी। परिजनों का आरोप है कि लखनऊ की पुलिस भी उनकी सुनवाई नहीं कर रही। ऐसे में वह जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं। जानकारी मिलते ही आनन-फानन में बाराबंकी जिले के पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत करवाया।
पूरा मामला बाराबंकी जिले में जैदपुर थाना क्षेत्र के मचौची गांव का है। यहां की रहने वाली प्रीति (27) पुत्री ब्रज किशोर सरकारी स्कूल में शिक्षिका थीं। बीते 2 दिसंबर को लखनऊ के अलीगंज मोहल्ले के रहने वाले अभिनव से उनकी शादी हुई थी। अभिनव सिंह केनरा बैंक में मैनेजर पद पर कार्यरत है।
पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप
प्रीति की बहन कृति और भाई जीतेंद्र वर्मा का आरोप है कि सोमवार को ससुराल वालों ने सूचना दी कि रविवार रात को प्रीति ने फांसी लगाकर जान दे दी है। जब हम लोग मौके पर पहुंचे तब तक शव को उतरवाया जा चुका था। आरोपियों ने प्रीति की हत्या की है और अब हत्या को आत्महत्या साबित करने में लगे हैं और लखनऊ की पुलिस भी उनकी सुनवाई नहीं कर रही।
ट्रैक्टर-ट्राली से पहुंचे आक्रोशित लोग
सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव पैतृक गांव लाया गया। मंगलवार सुबह करीब आक्रोशित परिजन शिक्षिका के शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन के लिए पहुंच गए। कुछ ही देर में एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी व सीओ सिटी डॉ. बीनू सिंह पहुंच गई। शव के साथ पहुंचे करीब 50 लोगों में आधी महिलाएं थी।
तीन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
परिजनों का आरोप था कि लखनऊ पुलिस ससुरालीजनों को बचाने में लगी है। पोस्टमार्टम करने में लापरवाही हुई है। शिक्षिका के शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया, जहां दो डॉक्टरों के पैनल ने दोबारा पोस्टमार्टम किया। इसकी वीडियोग्राफी भी हुई। सीओ सिटी ने बताया कि मुकदमा लखनऊ में दर्ज है। इसलिए गिरफ्तारी की कार्रवाई वहीं से होगी। परिजनों ने केस लखनऊ से बाराबंकी ट्रांसफर करवाने की मांग की, जिससे वह केस की पैरवी सही तरीके से कर सकें क्योंकि लखनऊ में उन लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है। परिजनों की तहरीर पर प्रीति के पति अभिनव, उसके भाई देवेंद्र सिंह और सास गीता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पति ने वीडियो बनाकर उतारा शव
मायके वालों ने बताया कि प्रीति की शादी धूमधाम से की थी। शादी में 15 लाख रुपए दहेज में दिए थे, लेकिन प्रीति के ससुराल वाले लगातार और दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। इसकी जानकारी प्रीति ने घरवालों को दी थी, लेकिन हम लोगों ने उसे समझाकर शांत करा दिया। कृति ने बताया कि हमारे पहुंचने से पहले ही अभिनव ने वीडियो बनाकर शव को नीचे उतार लिया और पुलिस को बुलाकर शव पीएम के लिए भिजवा दिया।