बाराबंकी: 5 बच्चों की मां को पति ने दिया तीन तलाक, दो बच्चों को अपने पास तो तीन महिला को दिए; 15 साल पहले हुई थी शादी
दो बेटियां पिता के पास हैं और एक बेटी और दो लड़के मां के पास हैं।
तीन तलाक पर पाबंदी के बाद भी बाराबंकी से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां 5 बच्चों की मां को उसके शौहर ने तीन तलाक दे कर घर से निकाल दिया। तीन तलाक देने के बाद पति ने बच्चे भी बांट दिए। दो बेटियां पिता के पास हैं और एक बेटी और दो लड़के मां के पास हैं।
बताया जा रहा है कि शौहर अपनी बीवी से आए दिन मारपीट करता था। बीवी की पिटाई से जब शौहर का मन नहीं भरा तो उसने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया। तीन तलाक देने के बाद बच्चे भी बांट दिए गए। पीड़िता अपने तीन बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रहने चली गई।
पीड़िता अब प्रधानमंत्री मोदी के तीन तलाक पर बनाए गए कानून की उम्मीद में जी रही है। पीड़िता का कहना है कि पीएम मोदी पर उम्मीद है और हमारी मांग है कि हमारे शौहर पर सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़िता का कहना है कि 15 साल पहले शादी हुई थी और 4 दिन पहले शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया, इससे वह दर-दर की ठोकर खा रही है।
बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र की रहने वाली फातिमा अब दर-दर की ठोकरें खा रही है। फातिमा की शादी 15 साल पहले यहां के रहने वाले रमजान से हुई थी। फातिमा के तीन बेटियां और दो बेटे हैं। अब फातिमा के पति रमजान ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है।
पीड़ित फातिमा को प्रधानमंत्री के बनाए गए तीन तलाक के कानून पर उम्मीद है। फातिमा ने बताया कि मोदी पर उम्मीद है और वह जानती है कि तीन तलाक पर बने कानून के तहत उसके पति पर कार्रवाई जरूर होगी। फातिमा ने कोठी थाने पर तहरीर दी है।
फातिमा ने बताया कि उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी और अब उसे 5 बच्चे हैं। पति आए दिन उसे प्रताड़ित करते हुए मारता-पीटता था। जब पति का मारने पीटने से मन भर गया तो उसने उसे तीन तलाक दे दिया और 3 बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया।