बाराबंकी: सांसद मनोज तिवारी ने बालासोर ट्रेन हादसे को बताया साजिश, बोले- केजरीवाल कर रहे थे प्रार्थना, इसलिये करानी पड़ रही सीबीआई जांच
भाजपा सांसद मनोज तिवारी का बाराबंकी में भव्य स्वागत हुआ।
भोजपुरी अभिनेता से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बने मनोज तिवारी बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ट्रेन हादसे को लेकर देवी-देवताओं से प्रार्थना कर रहे थे। क्या वह चाहते थे कि हादसा हो और लोग ऐसे मरें। उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य ट्रेन दुर्घटना नहीं है बल्कि इसमें किसी की साजिश का भी पूरा अंदेशा है क्योंकि इसकी जांच सीबीआई से करवानी पड़ रही है और सामान्य केस में इसकी जरूरत नहीं होती।
आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने 3 जून को बाराबंकी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि 2014 से पहले पेपरों की हेडलाइन हुआ करती थी एक्सीडेंट से 25 लोगों की मौत हो गई, कई जगह पर एक्सीडेंट हो गए। इसके कुछ देर बाद ही ट्रेन हादसा हो गया तो उनका बयान वायरल हुआ था।
बोले- क्यूं करवानी पड़ रही सीबीआई जांच
उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना को लेकर भी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया। मनोज तिवारी ने कहा कि हमें बहुत गर्व था कि पिछले आठ सालों में कोई भी ट्रेन हादसा नहीं देखने को मिला। उन्होंने कहा कि आखिर इसकी सीबीआई जांच क्यों करवानी पड़ रही है क्योंकि इसमें कुछ लोगों की नजर लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य ट्रेन दुर्घटना नहीं है।
रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहना होगा जल्दबाजी
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस हादसे को लेकर दिल्ली में बोल रहे थे कि सारे देवी-देवताओं से प्रार्थना की और उन्होंने मिलकर सजा दी। मनोज तिवारी ने केजरीवाल से सवाल किया कि वह किसको सजा देने की बात कर रहे थे। अगर भारत में रेल दुर्घटनाएं नहीं हो रही हैं, तो क्या केजरीवाल भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि हादसा हो और लोग ऐसे मरें। ऐसे में जब तक सीबीआई की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती इस हादसे को लेकर कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी। इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल डंके की चोट पर कह रहे हैं कि उनके पास भ्रष्टाचार का एटीएम है। जिसके पास भ्रष्टाचार का एटीएम है, उसे जनता कितने दिन बर्दाश्त करेगी।